A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा रेव पार्टी मामले में गिरी गाज, थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक निलंबित

नोएडा रेव पार्टी मामले में गिरी गाज, थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक निलंबित

नोएडा थाना एक्सप्रेस- वे क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस की मिलीभगत पाए जाने पर थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदोरिया को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।

<p>Noida</p>- India TV Hindi Noida

नोएडा। नोएडा थाना एक्सप्रेस- वे क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस की मिलीभगत पाए जाने पर थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदोरिया को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। 

निलंबन की यह कार्रवाई चुनाव आयोग की संस्तुति के बाद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते रविवार को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के यमुना नदी किनारे एक फार्म हाउस में रेव पार्टी कर रहे 192 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि यह गतिविधि थाना पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। 

उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदोरिया को हटाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई। आज आयोग द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि थाना फेस -तीन क्षेत्र में स्थित एक बिल्डर के यहां हुई डकैती के मामले में सही कार्रवाई ना करने पर थाना फेज- 3 के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया है। 

Latest Uttar Pradesh News