A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ LIVE: 'जिस माफिया ने गोली चलाने की कोशिश की उसके सीने में गोली लगेगी'

योगी आदित्यनाथ LIVE: 'जिस माफिया ने गोली चलाने की कोशिश की उसके सीने में गोली लगेगी'

कैराना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक पीएसी बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा भी सीएम योगी कैराना के लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटने के साथ ही पीएम आवास योजना के तहत मिले मकानों की चाभी लाभार्थियों को देंगे।

yogi adityanath- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) चुनावी दौरे पर आज कैराना को कई सौगात देंगे CM योगी, पलायन के बाद लौटे परिवारों से करेंगे मुलाकात

शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैराना पहुंचे हैं। शामली जिले का कैराना वही कस्बा है, जो 2017 के चुनाव में हिंदुओं के पलयान की वजह से चर्चा में आया था। सीएम योगी आज कैराना दौरे पर उन लोगों के समूह से मुलाकात कर रहे हैं, जो पलायन के बरसों बाद वापस लौटे हैं। सीएम योगी कैराना में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कैराना में सीएम योगी एक पीएसी बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा भी सीएम योगी कैराना के लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटने के साथ ही पीएम आवास योजना के तहत मिले मकानों की चाभी लाभार्थियों को देंगे।

 

 

Latest Uttar Pradesh News

Live updates : Yogi Adityanath LIVE Updates

  • 2:36 PM (IST) Posted by Khushbu

    सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे, जिसने सुरक्षा में सेंध लगाई वो दूसरे लोक का यात्रा पर जाएगा। जिस माफिया ने गोली चलाने की कोशिश की उसके सीने में गोली लगेगी- सीएम योगी

  • 2:29 PM (IST) Posted by Khushbu

    जब हिंदुओं के घर जलाए जा रहे थे तो विपक्ष खामोश था। पहले दंगाइयों को बुलाकर मुख्यमंत्री सम्मानित करते थे- सीएम योगी

  • 2:21 PM (IST) Posted by Khushbu

    पलायन को मजबूर करने वाले अपराधी खुद पलायन कर गए। माफिया की हैसियत नहीं कि सिर उठाकर चल सके- सीएम योगी

  • 2:20 PM (IST) Posted by Khushbu

    हमने कैराना को सुरक्षा देने का वादा किया था। कैराना के लोगों की पुलिस चौकियां बढ़ाने की मांग पूरी की, यहां 1278 PAC के जवान तैनात रहेंगे- सीएम योगी

  • 1:12 PM (IST) Posted by Khushbu

    पीड़ित अगर हिंदू है तो उससे मिलना गुनाह नहीं है। पीड़ित परिवारों को भी पुरानी घटनाओं को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए- सीएम योगी

  • 1:09 PM (IST) Posted by Khushbu

    बिना तुष्टिकरण अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे, अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। जिनको नकसान पहुंचा उन्हें सरकार मुआवजा देगी- सीएम योगी

  • 1:08 PM (IST) Posted by Khushbu

    हिंदुओं को कैराना से पलायन के लिए मजबूर किया गया, हिंदू पिछली सरकार के राजनीतिक अपराधीकरण के शिकार हुए थे- सीएम योगी

  • 1:05 PM (IST) Posted by Khushbu

    एक पीड़ित ने गैंगस्टर मुकीम काला का भी जिक्र किया कि कैसे उसने पहले कैराना में आतंक मचा रखा था, इस पर सीएम योगी ने जवाब दिया जिसने जो किया है उसको सजा मिली है। (मुकीम काला खुद कुछ दिन पहले चित्रकूट जेल में गैंगवार में मारा जा चुका है, उसके कई साथी बदमाशों को यूपी पुलिस और एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है)

  • 1:02 PM (IST) Posted by Khushbu

    सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरुरत नहीं है, हमारी सरकार सभी का सहयोग करेगी।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Khushbu

    सीएम योगी ने कैराना में पलायन के बाद लौटे पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।

  • 12:36 PM (IST) Posted by Khushbu

    सीएम योगी आदित्यनाथ शामली के कैराना पहुंच चुके हैं, यहां वह पलायन के बाद लौटे पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं।
     

  • 12:12 PM (IST) Posted by Khushbu

    कैराना में सीएम योगी पीएसी के बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज का भी शिलान्यास करेंगे। वह कैराना के लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटने के साथ ही पीएम आवास योजना के तहत मिले मकानों की चाभी भी देंगे।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Khushbu

    थोड़ी देर में शामली के कैराना पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पलायन के बाद कैराना लौटे लोगों से मिलेंगे।