A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Agneepath Scheme: तीन साल में लौटे युवा तो नहीं होगी शादी, अग्निपथ पर पुनर्विचार करे सरकार: सत्यपाल मलिक

Agneepath Scheme: तीन साल में लौटे युवा तो नहीं होगी शादी, अग्निपथ पर पुनर्विचार करे सरकार: सत्यपाल मलिक

Agneepath Scheme: सत्यपाल मलिक यूपी के खेकड़ा में शिक्षक नेता गजे सिंह धामा की मौत के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जताया और कहा कि यह योजना जवानों के खिलाफ है, उनकी उम्मीदों के साथ धोखा है।

Meghalaya Governor Satya Pal Malik(File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI Meghalaya Governor Satya Pal Malik(File Photo)

Highlights

  • "अग्निपथ योजना जवानों के खिलाफ है, उनकी उम्मीदों से धोखा है"
  • ''मेरा इरादा राजनीति करने और चुनाव लड़ने का नहीं"
  • सत्यपाल मलिक कश्‍मीर पर किताब भी लिखेंगे

Agneepath Scheme: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सेना भर्ती की नई अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए रविवार को कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। मलिक ने कहा कि छह माह जवान ट्रेनिंग लेगा, छह माह की छुट्टी और तीन साल की नौकरी करने के बाद जब वह घर लौट आएगा तो उसकी शादी भी नहीं होगी। मलिक रविवार को यहां खेकड़ा में शिक्षक नेता गजे सिंह धामा की मौत के बाद उनके घर पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सरकार की अग्निपथ योजना को बारे में अपना विरोध व्यक्त किया।

''मैं आप जैसे सलाहकारों के चक्कर में पड़ता तो यहां तक पहुंचता ही नहीं"

राज्यपाल मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना जवानों के खिलाफ है, यह उनकी उम्मीदों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने किसानों की बात रखी थी और अब जवानों की बात रख रहे हैं। आप पद से इस्तीफा देकर किसानों और युवाओं के बीच में आकर बैठते और मुखर होते तो ज्यादा असर पड़ता? इस सवाल के जवाब में सत्यपाल मलिक ने कहा, ''मैं आप जैसे सलाहकारों के चक्कर में पड़ता तो यहां तक पहुंचता ही नहीं। ‌‌फिर उन्होंने आगे कहा कि कुर्सी छोड़ दूंगा एक मिनट में अगर जिसने मुझे बनाया है वह कह दे।’’ 

मलिक ने सेवानिवृत्ति के बाद की योजना के बारे में क्या कहा?

मलिक से सेवानिवृत्ति के बाद की योजना के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ''मेरा इरादा राजनीति करने और चुनाव लड़ने का नहीं है। किसानों और जवानों के लिए जहां जरूरत होगी, संघर्ष करुंगा।'' मलिक ने कहा कि वह कश्‍मीर पर किताब भी लिखेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या सेवानिवृत्त होने के बाद केन्द्र सरकार के खिलाफ खुलकर आंदोलन की अगुवाई करेंगे? मलिक ने कहा, ''बात सरकार के विरोध की नहीं है, मैं जो मुद्दा उठा रहा हूं, वह अगर मान लिया जाये तो वह सरकार के पक्ष की ही बात होगी।''

Latest Uttar Pradesh News