A
Hindi News जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, दिनचर्या में व्यस्त लोगों में मची अफरातफरी

जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, दिनचर्या में व्यस्त लोगों में मची अफरातफरी

जम्मू-कश्मीर में अब से करीब 50 मिनट पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप ऐसे वक्त में आया, जब लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे। अचानक धरती डोलती महसूस हुई तो लोग घरों से निकल कर बाहर की ओर भागे। हालांकि अभी तक इस भूचाल में नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके। - India TV Hindi Image Source : FILE जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके।

जम्मू-कश्मीर में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर यह भूकंप आया। इस वक्त लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे थे। अचानक भूकंप महसूस होने पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। फिलहाल इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अन्य ब्यौरे का इंतजार किया जा रहा है। भूकंप के झटके लगने के बाद लोग काफी देर तक घरों के अंदर दोबारा नहीं गए।