A
Hindi News जम्मू और कश्मीर 5 फीट जमी बर्फ और माइनस तापमान में 'धुआंधार' क्रिकेट! कश्मीर में दिखा गजब का नजारा

5 फीट जमी बर्फ और माइनस तापमान में 'धुआंधार' क्रिकेट! कश्मीर में दिखा गजब का नजारा

बर्फ में फुटबॉल के साथ अब क्रिकेट खेलना भी कश्मीर में काफी पॉपुलर हो रहा है। इसका नजारा गुरेज में देखने को मिला है। यहां 5 फीट तक जमी बर्फ में युवाओं ने क्रिकेट खेला।

Kashmir Snow Cricket- India TV Hindi Image Source : REPORTERS INPUT कश्मीर में युवाओं ने बर्फ में खेला क्रिकेट।

Kashmir Snow Cricket: कश्मीर में भारी बर्फबारी और जीरो से नीचे के तापमान के बीच, लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास के इलाकों में बर्फ से ढके मैदान पर लड़के क्रिकेट खेलते दिखे। यह तस्वीर लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे गुरेज इलाके की है, जहां बर्फ की मोटी चादर हर चीज को ढके हुए है और लड़के जमी हुई जमीन पर क्रिकेट खेलते नजर आए।

लोकप्रिय हो रहा स्नो क्रिकेट का शौक

बता दें कि कश्मीर में, स्नो फुटबॉल के साथ-साथ स्नो क्रिकेट भी एक लोकप्रिय शौक बनता जा रहा है। यह ट्रेंड न सिर्फ युवाओं में क्रिकेट के लिए नया जोश और जुनून जगा रहा है, बल्कि कश्मीर की लुभावनी खूबसूरती को भी दिखा रहा है।

सेना की मदद से आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

गौरतलब है कि गुरेज सेक्टर में अभी 5 फीट से ज्यादा बर्फ है, और यहां तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। इन हालातों के कारण, यह इलाका इस मौसम में कश्मीर के बाकी हिस्सों से कट जाता है। ऐसे में, जमी हुई बर्फ लड़कों के लिए मनोरंजन का जरिया बन जाती है। लड़के न सिर्फ बर्फ पर क्रिकेट खेलते हैं, बल्कि कई सालों से यहां सेना की मदद से एक स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित किया जा रहा है।

बेसिक स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू

भारतीय सेना के सहयोग से होने वाले इन टूर्नामेंट में पूरी घाटी से लोग हिस्सा लेते हैं और इन्हें सीमावर्ती इलाके में हिम्मत की निशानी के तौर पर देखा जाता है। सेना के जवानों ने स्थानीय युवाओं के लिए बेसिक स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किए हैं। बांदीपोरा-गुरेज सड़क पर भारी बर्फबारी के कारण गुरेज सर्दियों में कश्मीर के बाकी हिस्सों से कटा रहता है, जो घाटी से जुड़ने का एकमात्र जमीनी रास्ता है।

बर्फ पर मैट बिछाकर खेला क्रिकेट

वीडियो में दिख रहा है कि यहां युवा बर्फ बर मैट बिछाकर उसपर बॉलिंग कर रहे हैं और बैट्समैन बैटिंग कर रहा है। वे बर्फ में मजे से क्रिकेट खेल रहे हैं। गेंद जब बर्फ में जाती हैं तो उसमें कूदकर गेंद पकड़ते हैं और फन करते हैं।