श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी को लेकर एक अहम आधिकारिक आदेश जारी किया है। अब नासिर असलम वानी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।
आदेश में क्या है खास?
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश संख्या 109-JK (GAD) 2026 के मुताबिक यह फैसला 16 अक्टूबर 2024 के पुराने आदेश की निरंतरता में लिया गया है। इस फैसले के बाद नासिर असलम वानी को वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एक कैबिनेट मंत्री को मिलती हैं। वानी को हर महीने 80 हजार रुपये एकमुश्त मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर Estates Department द्वारा मुफ्त आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मोटर गैरेज विभाग द्वारा उन्हें आधिकारिक वाहन और परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नासिर असलम वानी को पूरी व्यवस्था उपलब्थ कराना के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय को 'फीडिंग विभाग' के रूप में नामित किया गया है।
यह आदेश लेफ्टिनेंट गवर्नर की मंजूरी से जारी किया गया है और इस पर सरकार के कमिश्नर/सचिव, GAD, एम. राजू (IAS) ने साइन किए हैं। आदेश की कॉपी सभी संबंधित प्रशासनिक विभागों और अधिकारियों को जानकारी और पालन के लिए भेजी गई हैं।