भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने राज्य के कठुआ जिले में पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है, और एनकाउंटर के बाद भी तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा था। विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद बिलावर इलाके में अभियान चलाया गया और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। आतंकवादी का सही पता चलते ही सुरक्षाबलों ने सटीक निशाना लगाया और उसे मार गिराया। मारे गए आतंकी का नाम उस्मान बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़ा था।
देखें वीडियो
मारा गया जैश का आतंकी
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक बीएस तुती ने बताया, "कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक छोटी टीम ने एक पाकिस्तानी जैश आतंकवादी को मार गिराया है।" बता दें कि इससे पहले गुरुवार को, किश्तवार जिले के चत्रू इलाके में जैश आतंकवादियों के एक समूह के साथ चार दिन की शांति के बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था। उसे एयरलिफ्ट करके उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया।"
दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकवादियों के इलाके में फंसे होने की आशंका है। इस बीच, जम्मू जिले के अखनूर सीमावर्ती इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया गया, जब स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने अखनूर के सुमा इलाके में तीन-चार संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि देखी है। गुरुवार की मुठभेड़ इस साल जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चौथी झड़प थी, जिससे कठुआ मुठभेड़ पांचवीं हो गई।
बॉर्डर पर ड्रोन दिखे थे
पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि लगातार देखी जा रही थी। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया था।