A
Hindi News जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश में थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश में थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, हथियार बरामद

सीमा पर तैनात सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू कश्मीर में मौसम के करवट लेने के साथ ही आतंकवादियों ने अपने नापाक साजिशों को अंजाम तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस बीच, सीमा पर तैनात सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार भी हैं। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार बरामद भी किए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है।

उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने X पर पोस्ट किया, "भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के 21 अक्टूबर 2023 को हुए संयुक्त अभियान में बलों ने बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।" सेना ने बताया कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। 

तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

भारतीय सेना ने बताया कि प्रदेश में बिगड़े मौसम और दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में थे। बारामुला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश के संबंध में विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान छह पिस्टल और 4 हथगोले सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गया है। अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।