A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा बिहार सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों होंगे बिना परीक्षा के प्रमोट

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों होंगे बिना परीक्षा के प्रमोट

बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया कि अब कक्षा 1 से 9 तक और कक्षा 11 के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिया जाएगा।

<p>bihar government will promote 1st to 9th and 11th...- India TV Hindi bihar government will promote 1st to 9th and 11th students to next class without any exams

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया कि अब कक्षा 1 से 9 तक और कक्षा 11 के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिया जाएगा। नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने मीडिया को बताया कि भविष्य में परीक्षा आयोजित करना भी संभव नहीं लगता है। इसके मद्देनजर, राज्य सरकार ने इन कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है।

बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 1 से 9 और 11 के बच्चों को प्रमोट करेगा और नए एकेडमिक ईयर की शुरुआत करेगा। बता दें कि बिहार बोर्ड पहले ही 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर चुका है। परिणाम इसलिए घोषित हुए क्योंकि बोर्ड ने फरवरी में परीक्षाओं का समापन किया था और मूल्यांकन प्रक्रिया भी समय पर संपूर्ण हुई।10वीं की परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए राज्य में कक्षा 10bवीं के छात्रों को अपने परिणाम के लिए कुछ और इंतजार करना होगा।

 

Latest Education News