A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज यूपी बोर्ड की परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं को पास करने की सूचना फर्जी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं को पास करने की सूचना फर्जी

सोशल मीडिया पर एक फर्जी सूचना वायरल हुई जिसमें यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल सभी बच्चों को पास करने की बात कही गई है।

<p>up board</p>- India TV Hindi up board

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक फर्जी सूचना वायरल हुई जिसमें यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल सभी बच्चों को पास करने की बात कही गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस सूचना को फर्जी करार देते हुए कहा कि यह बिल्कुल फर्जी है और लोगों को इस तरह की आधारहीन और झूठी सूचनाओं को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।

सोशल मीडिया में वायरल हुई फर्जी सूचना में नीना श्रीवास्तव के हवाले से कहा गया है कि वर्ष 2020 की परिषदीय परीक्षाओं में शामिल होने वाले कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा पुस्तिकाओं की सुरक्षा में होने वाली कठिनाई को देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को पास करने का निर्णय किया गया है।

Latest Education News