कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दो और महीने स्कूलों को खोला जाना उचित नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार को इस संबंध में जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेने की सलाह दी है। सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘‘ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में दो और महीने स्कूलों को खोलना उचित नहीं होगा।
मुख्यमंत्री और सुरेश कुमार को इस संबंध में जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि कुमार ने जुलाई में स्कूलों को खोले जाने को लेकर प्रस्ताव दिया है और मुख्यमंत्री को इसका विरोध कर रहे चिंतित अभिभावकों की बातों को भी सुनना चाहिए। सिद्धारमैया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ ऐसी खबरे हैं कि ब्रिटेन, फ्रांस और इटली में स्कूलों के खुलने के बाद बच्चे संक्रमित हुए। दो महीने बाद स्थिति के विश्लेषण के बाद ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाना उचित रहेगा।’’
Latest Education News