A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स कल घोषित हो सकते हैं बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे, ऐसे पता करें अपना रिजल्‍ट

कल घोषित हो सकते हैं बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे, ऐसे पता करें अपना रिजल्‍ट

बिहार में 10वीं के नतीजे 5 अप्रैल को घोषित हो सकते हैं। बिहार बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (biharboard.ac.in) पर परीक्षा परिणामों को जारी करेगा।

 bihar board 10th result- India TV Hindi Image Source : BIHAR BOARD 10TH RESULT  bihar board 10th result
बिहार में 10वीं के नतीजे 5 अप्रैल को घोषित हो सकते हैं। बिहार बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (biharboard.ac.in) पर परीक्षा परिणामों को जारी करेगा। इसके साथ ही छात्र परीक्षा परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर भी देख सकते हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्‍ट घोषित हुआ था, जिसमें  79.76 छात्र पास हुए थे। इंडिया टीवी भी इस खबर पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं। जैसे ही रिज़ल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी हमें मिलती है उसे हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे।
 
कहां पता कर सकते हैं रिजल्‍ट 
 
रिजल्ट जानने के लिए  परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड होना जरुरी हैं। परीक्षार्थियों अपनी 10वी परीक्षा का  परिणाम bsebinteredu.in or at examresults.net.मे देख सकते हैं। हम आपको बता दे कि बिहार बोर्ड की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं ..21 फरवरी.. से शुरू हुई थीं। वहीं आखिरी परीक्षा 28 फरवरी को खत्म हो गई थीं। 
 
रिजल्‍ट जानने का यह है तरीका 
 
1. रिज़ल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2. बिहार बोर्ड 10वीं रिज़ल्ट के लिंक को चुनें। 
3 रोल नंबर और मांगी गई दूसरी जानकारियां स‍बमिट करें
4. रिज़ल्ट आपके सामने होगा
 
बता दे कि अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नही हैं तो वह एक मामूली फीस अदा कर अपनी एग्जाम कॉपी को रीचेक या रेवलुएट करा सकते हैं। इस प्रकिया की सारी जानकारी छात्र बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ले सकते हैं।

Latest Education News