A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE 10TH Board Results 2019: 10वीं के नतीजों की मुख्य बातें

CBSE 10TH Board Results 2019: 10वीं के नतीजों की मुख्य बातें

पिछले हफ्ते ही बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। सोमवार को घोषित हुए 10वीं के नतीजों की 5 मुख्य बातें इस तरह से हैं।

CBSE 10TH Board Results 2019: 10वीं के नतीजों की 5 मुख्य बातें- India TV Hindi Image Source : INDIA TV CBSE 10TH Board Results 2019: 10वीं के नतीजों की 5 मुख्य बातें

CBSE 10TH Board Results 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजो घोषित कर दिए हैं। पिछले हफ्ते ही बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। सोमवार को घोषित हुए 10वीं के नतीजों की 5 मुख्य बातें इस तरह से हैं। 

CBSE के 10वीं के नतीजों की 5 मुख्य बातें
  1. परीक्षा में बैठे कुल 91.11 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है, सभी जोन के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं
  2. केरल की भावना एन शिवदास को 10वीं बोर्ड का टॉपर घोषित किया गया है, उनके अलावा 12 और छात्र हैं जिन्होंने टॉप किया है
  3. कुल 13 छात्र ऐसे हैं जिनको 500 में से 499 अंक मिले हैं और इन सभी ने 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है
  4. टॉप करने वाले 13 छात्रों में से 7 छात्र अकेले देहरादून जोन से हैं।
  5. CBSE के मुताबिक 25 छात्र ऐसे हैं जिनको 500 में से 498 नंबर मिले हैं जो दूसरे नंबर पर आए हैं
  6. सबसे अधिक त्रिवेंद्रम जोन में 99.85 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं
  7. दूसरे नंबर पर चेन्नई जोन है जहां 99.85 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, तीसरे पर अजमेर जोन है जहां 95.89 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है

Latest Education News