A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Delhi CET Result 2019: दिल्‍ली पॉलिटेक्निक के परिणाम घोषित, ये है डायरेक्ट लिंक

Delhi CET Result 2019: दिल्‍ली पॉलिटेक्निक के परिणाम घोषित, ये है डायरेक्ट लिंक

Delhi CET Result 2019 दिल्ली पॉलिटेक्निक का रिजल्ट डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन दिल्ली ने घोषित कर दिए नतीजे । cetdelhi.nic.in पर करें चेक।

DELHI CET RESULT 2019- India TV Hindi DELHI CET RESULT 2019

नई दिल्‍ली Delhi CET Result 2019: डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन दिल्ली ने दिल्ली पॉलिटेक्निक का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार दिल्ली CET 2019 में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से दिल्ली CET 2019 के रिजल्‍ट देख सकते है। दिल्ली CET 2019 का रिजल्‍ट सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट cetdelhi.nic.in पर जारी होगा।  

उम्मीदवार में Delhi CET का रिजल्‍ट रोल नंबर, आवेदन नंबर और सिक्योरिटी पिन डालकर जांच कर सकते हैं। प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय, दिल्‍ली सरकार ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों की स्क्रीनिंग के लिए सालाना CET परीक्षा आयोजित की है।

आज दिल्ली पॉलिटेक्निक 2019 के घोषणा के साथ एडमिशन साइकि‍ल (प्रवेश चक्र) आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश उनके द्वारा हासिल की गई मेरिट रैंक के आधार पर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। 

Delhi CET Result 2019 का ऑनलाइन रिजल्‍ट कैसे करें चेक 
  1. official website पर विजिट करें और डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करें। 
  2. सीईटी रोल नंबर भरें। 
  3. आवेदन नंबर भरें। 
  4. सिक्‍योरिटी पिन भरें। 
  5. प्रासेस के लिए क्लिक करें। 
  6. सीईटी का रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। 
  7. स्‍कोर बोर्ड का डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालें

Latest Education News