A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स RSOS 10th results 2019: आज घोषित होगें राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परिणाम, ऐसे करें चेक

RSOS 10th results 2019: आज घोषित होगें राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परिणाम, ऐसे करें चेक

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल आज दसवीं ओपन स्कूल के परिणामों की घोषणा कर सकता है।

<p>rsos 10th result 2019</p>- India TV Hindi rsos 10th result 2019

Rajasthan Open School 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल आज  दसवीं ओपन स्कूल के परिणामों की घोषणा कर सकता है।  स्टेट ओपन स्कूल के अधिकारी ने कहा कि ‘कल नतीजे जारी किए जा सकते हैं बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के लिए एजुकेशन मिनिस्टर गोविंद सिंह डोटासरा से समय मांगा है उनका समय मिलते ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे’। 

बोर्ड अधिकारी ने कल रिजल्ट घोषित होने की कन्फर्मेशन नहीं दी क्योंकि राजस्थान एजुकेशन मिनिस्टर गोविंद सिंह डोटासरा का समय मिलने के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। अगर रिजल्ट मंगलवार को घोषित नहीं किया जाता तो बुधवार को रिजल्ट घोषित होना तय है। लेकिन कल रिजल्ट घोषित होने की संभावना ज्यादा है। इस रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर देख पाएंगे।

राजस्थान बोर्ड ने पिछले महीने बारहवीं ओपन कक्षा के परिणाम घोषित किया था। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 34.82% छात्र पास हुए थे। यह पिछले साल की तुलना में 1.17% ज्यादा था। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत टॉपर रहे। इन्हें 87.2% अंक मिले थे वहीं महिला वर्ग में वीनस बिश्नोई ने टॉपर था। इन्हें 81.8% अंक मिले थे। हमेशा की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा था। कुल 39.63% लड़कियां पास हुई थीं वहीं 30.18% लड़के पास हुए थे। 

Latest Education News