Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी IBPS RRB 2019: बैंकों में हजारों पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल

IBPS RRB 2019: बैंकों में हजारों पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल

IBPS RRB Notification 2019: आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPS RRB Exam) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

IBPS RRB 2019: Apply on ibps.in today for over 8000 posts, know all details | PTI Representational- India TV Hindi IBPS RRB 2019: Apply on ibps.in today for over 8000 posts, know all details | PTI Representational

IBPS RRB Notification 2019: आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPS RRB Exam) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरआरबी परीक्षा के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्तियां की जाएंगी। IBPS RRB 2019 के तहत ऑफिसर स्केल (I,II और III) और क्लर्क पदों पर वैकेंसी निकाली है। आपको बता दें कि IBPS RRB ने कुल 8,400 पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2019 है। 

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्री में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा में भाग लेना का मौका मिलेगा। उसके बाद यदि अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी, ऐक्टिव मोबाइल नंबर, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, पता, योग्यता आदि विवरणों को पूरी सावधानी से भरें।

योग्यता:
IBPS RRB 2019 के तहत ऑफिसर स्केल (I, II और III) और क्लर्क पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, B.E./B.Tech, LLB, CA, MBA करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

महत्‍वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने तिथि- 18 जून, 2019
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 जुलाई, 2019
  • फीस भरने की अंतिम तिथि- 4 जुलाई, 2019
  • प्री परीक्षा- जुलाई, 2019
  • मुख्‍य परीक्षा- सितंबर, 2019

प्री एग्जाम की डेट:

  • ऑफिसर, स्केल- I- 03, 04, 08 अगस्‍त, 2019
  • ऑफिसर असिस्‍टेंट- 17, 18, 25 अगस्‍त 2019

मेन्स एग्जाम की डेट:

  • ऑफिसर- 22 सितंबर, 2019
  • ऑफिसर असिस्‍टेंट- 29 सितंबर, 2019

आयु सीमा:

  • ऑफिस सहायक (बहुउद्देशीय)- 18 से 28 वर्ष के बीच। उम्‍मीदवार को 02.06.1991 से पहले और 01.06.2001 के बाद में जन्म नहीं होना चाहिए। (दोनों तारीखें शामिल)
  • ऑफिसर स्‍केल-स्केल- I असिस्‍टेंट मैनेजर-18 से 30 वर्ष के बीच। उम्‍मीदवार को 03.06.1989 से पहले और 31.05.2001 के बाद में जन्म नहीं होना चाहिए। (दोनों तारीखें शामिल)
  • ऑफिसर स्‍केल-स्केल-II (मैनेजर)- 21 से 32 वर्ष के बीच। उम्‍मीदवार को 03.06.1987 से पहले और 31.05.1998 के बाद में जन्म नहीं होना चाहिए। (दोनों तारीखें शामिल)
  • ऑफिसर स्‍केल-स्केल-III ( सीनियर मैनेजर)- 21 से 40 वर्ष के बीच। उम्‍मीदवार को 03.06.1979 से पहले और 31.05.1998 के बाद में पैदा नहीं होना चाहिए। (दोनों तारीखें शामिल)

आवेदन फीस:

  • जनरल, OBC, EWS के लिए- 600 रुपये
  • SC, ST, PWD के लिए- 100 रुपये

IBPS RRB के लिए ऐसे करें आवेदन:

  • इच्छुक उम्‍मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना है उसी के लिंक पर क्लिक करें।

Office Assistant - Apply Online
Officer Scale 1 - Apply Online
Officer scale 2, 3 - Apply Online

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद Click here for New Registration पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सबमिट करें।
  • अपना फोटो और साइन अपलोड करें।
  • यहां मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंट ऑउट ले लें।
  • सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उम्मीदवारों रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप लॉग इन कर अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।

Latest Education News