Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी जारी हुआ IBPS RRB Officers 2018 का स्कोर कार्ड, ibps.in पर करें चेक

जारी हुआ IBPS RRB Officers 2018 का स्कोर कार्ड, ibps.in पर करें चेक

उम्मीदवार अपना स्कोर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर देख सकते हैं।

IBPS RRB mains 2018 score card released | Pixabay Representational- India TV Hindi IBPS RRB mains 2018 score card released | Pixabay Representational

IBPS RRB mains 2018 score card: Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS RRB Officers examination 2018 का स्कोर कार्ड 24 अक्टूबर 2018 को जारी कर दिया। उम्मीदवार अपना स्कोर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना ऐडमिट कार्ड अपने साथ रखें। आपका बता दें कि यह परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी किया गया था।

आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से 3312 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। बैंक में उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करता है। इस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है जिसमें पहले चरण में प्रीलिमिनरी, दूसरे चरण में मेन परीक्षा और सबसे अंत में साक्षात्कार होता है। साक्षात्कार के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाता है।

यूं चेक करें IBPS RRB mains 2018 score card:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको 'IBPS RRB officer scale I, II & III scores पर आए नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। वहां रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य डीटेल्स भर दें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका स्कोर आपके सामने होगा।
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए स्कोर कार्ड का प्रिंटआउट ले लें।

Latest Education News