A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ दुर्लभ बीमारी के कारण वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन, जानिए 'मोटर न्यूट्रान' बीमारी के बारें में सबकुछ

दुर्लभ बीमारी के कारण वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन, जानिए 'मोटर न्यूट्रान' बीमारी के बारें में सबकुछ

स्टीफन तब 21 साल के थे। तो उन्हें डॉक्टर्स से बोल दिया था कि वह केवल 2-3 साल ही जिंदा रहेंगे। लेकिन वह ज्यादा जिएं। जानिए कैसे किया उन्होंने खुद को इतना स्ट्रांग। और 76 साल की उम्र में वह इस बीमारी से हार गए। जानिए इस बीमारी के लक्षण, कारण...

Stephen Hawking

इन लोगों को होती है ये बीमारी
मोटर न्यूट्रान बीमारी मुख्य रुप से 60 से 70 साल में होती है, लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है।

ऐसे पहचाने

  • शुरुआती लक्षणों में आप ब्लड टेस्ट कराकर इस बीमारी के बारें में जान सकते है।
  • ब्लड टेस्ट
  • लम्पर पंक्चर जिसमें रीढ़ की हड्डी में सुई डालकर फ्लूड लिया जाता है
  • रीढ़ की हड्डी और दिमाग का स्कैन करना।

ऐसे करें इसका प्रभाव कम

  • इसमें किसी स्पेशलिस्ट का जरुरत होती है। जिससे वह ऑक्यूपेशनल थेरेपी अपनाते है। जिससे रोजमर्या के काम करने पर आसानी हो।
  • स्पीच थेरेपी
  • फिजियोथेरेपी और दूसरी एक्सरसाइज
  • रिलुज़ोल नामक दवा का सेवन कर इस बीमारी की रफ्तार कम कर सकते है।

Latest Lifestyle News