A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ हमेशा रहती है थकान तो हो सकती है यह घातक बीमारी, इस तरह से करें बचाव

हमेशा रहती है थकान तो हो सकती है यह घातक बीमारी, इस तरह से करें बचाव

क्या आप पूरे दिन थकावट महसूस करते हैं। या आपको हर वक्त सुस्ती और आलस सा फिल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता तो वह टीएटीटी सिंड्रोम का शिकार हो सकता है। एक सर्वेक्षण में पता चला है आजकल के 80 फीसदी किशोरों को पर्याप्त नींद नहीं मिल पा रही है।

sleep

ये हैं टैट के लक्षण
लगातार थकान महसूस करना, देर रात तक काम करने में परेशानी। ठीक से नींद पूरी न होना, हर वक्त एनर्जी की कमी, किसी काम में मन न लगना।

कैसे हो सकता है इसका बचाव?  बच्चों या जवान लोगों को ज्यादा स्मार्टफोन व लैपटॉप का यूज करने न दें। थोड़ा आराम करें और अपने विचारों पर गौर करें।

ध्यान और योग से थकान व तनाव दूर करने में मदद मिल सकती है। थोड़ी-थोड़ी देर पानी पीते रहें। खूब हंसे-हसाएं और हर वक्त खुद को न कोर्स क्योंकि यह मानसिक रूप से विनाशकारी हो सकता है।

 

Latest Lifestyle News