A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा लजीज़ प्रॉन्स मसाला बनाने की विधि

लजीज़ प्रॉन्स मसाला बनाने की विधि

नई दिल्ली: 500 ग्राम मीडियम साइज के प्रॉन्स लेकर उन्हें साफ कर लें। मिर्च पाउडर - 2 चम्मच, हल्दी पाउडर  - ½ चम्मच, इमली (कोकम) 2  से 3 छोटे टुकड़े,नारियल के टुकड़े - ½ कप  

जब प्याज भुन कर मुलायम या पारदर्शी हो जाए उसमें पकाई हुई प्रॉन्स और पर्याप्त मात्रा में पानी डालें। साथ ही आधा चम्मच मेथी पाउडर भी डालें। अच्छी तरह मिलाएं। पानी सूखने तक ढक कर पकाएं।

फिर, तीन से चार चम्मच नरियल तेल डालें और धीमी आंच पर पकाएं। पांच मिनट बाद आंच से उतार लें। फीसदी से ज्यादा टिकट 13 डॉलर या उससे भी कम दाम के होंगे।

Latest Lifestyle News