A
Hindi News मध्य-प्रदेश आम की आड़ में ले जाया जा रहा था 3000 किलो गांजा, ऐसे पकड़ में आया

आम की आड़ में ले जाया जा रहा था 3000 किलो गांजा, ऐसे पकड़ में आया

डीआरआई की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मादक पदार्थों के काले बाजार में गांजे की इस जब्त खेप की कीमत 6.19 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह राज्य में डीआरआई की पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

cannabis hidden in mango truck DRI Indore arrests three आम की आड़ में ले जाया जा रहा था 3000 किलो गा- India TV Hindi Image Source : TWITTER/CHHUTI_IS Representational Image

इंदौर. मध्य प्रदेश के सागर शहर के नजदीक राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने यहां 3,092 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थ को एक ट्रक में आमों के बोरों की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था।

डीआरआई की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मादक पदार्थों के काले बाजार में गांजे की इस जब्त खेप की कीमत 6.19 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह राज्य में डीआरआई की पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात सागर के पास एक ट्रक को रोका गया। राजस्थान में पंजीकृत इस मालवाहक गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर इसमें गांजे की कुल 3,092 किलोग्राम वजनी बोरियां मिलीं। मादक पदार्थ को छिपाने के लिए इस पर आमों के बोरे लाद दिए गए थे। 

ज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रक में सवार तीन लोगों को गांजे की अवैध खेप अपने पास रखने और इसकी तस्करी के आरोपों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में डीआरआई की विस्तृत जांच जारी है।