A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले, आंकड़ा 2,715 तक पहुंचा, 8 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले, आंकड़ा 2,715 तक पहुंचा, 8 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,715 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में आठ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 145 पहुंच गया है।

Coronavirus cases in Madhya Pradesh till 1st May- India TV Hindi Coronavirus cases in Madhya Pradesh till 1st May

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,715 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में आठ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 145 पहुंच गया है। मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से आठ लोगों मौत हुई है। इनमें इंदौर में चार, खंडवा में दो और उज्जैन एवं शाजापुर में एक- एक व्यक्ति की मौत शामिल है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 145 हो गई है। 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, इस अवधि में संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,715 हो गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 2,046 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,992 की हालत स्थिर है जबकि 54 मरीज गंभीर हैं। कुल 524 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ हुये मरीजों का प्रतिशत 19.30 पर पहुंच गया है। 

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से सबसे अधिक 72 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 25, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात—सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद में तीन, रायसेन एवं मंदसौर में दो—दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश के अनूपपुर जिले में पहली बार आज दो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 32 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। 

प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 29 नये मामले आये हैं, जबकि इसके बाद भोपाल में 18, मंदसौर में 15 एवं उज्जैन में नौ नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,515 हो गयी है, जबकि भोपाल में 526, उज्जैन में 147, जबलपुर में 87, खरगोन में 73, रायसेन में 57, धार में 49, खंडवा में 46, होशंगाबाद में 35, बड़वानी में 26, वास में 24, रतलाम में 16, मंदसौर में 24, मुरैना में 14, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 664 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं।