A
Hindi News मध्य-प्रदेश दमोह: पूर्व विधायक से दिव्यांग पति ने मांगा गुजारा भत्ता, हर महीने ₹25000 के लिए अर्जी लगाई

दमोह: पूर्व विधायक से दिव्यांग पति ने मांगा गुजारा भत्ता, हर महीने ₹25000 के लिए अर्जी लगाई

पूर्व विधायक के पति का कहना है कि वह दिव्यांग हैं और अपना भरण पोषण करने में उन्हें परेशानी हो रही है। इस वजह से उन्होंने अपनी पत्नी से हर महीने 25000 रुपये मांगे हैं।

Sonabai ramsevak- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पूर्व विधायक सोनाबाई और उनके पति रामसेवक

मध्य प्रदेश के दमोह में पूर्व विधायक सोनाबाई के पति ने उनसे गुजारा भत्ता मांगा है। उन्होंने कुटुंब न्यायालय में हर महीने 25000 रुपये की मांग करते हुए अर्जी लगाई है। उन्होंने बताया कि वह 2016 में एक हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद से उनका पैर खराब हो गया था। ऐसे में वह अपने भरण पोषण के लिए कमाई नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से उन्होंने पत्नी से गुजारा भत्ता मांगा है।

दमोह के पथरिया से विधायक रह चुकीं सोनाबाई से गुजारा भत्ता का मामला सामने आया है। सोना बाई के पति वर्तमान में दिव्यांग हैं। वह कुछ अपना भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि कुछ साल पहले उनका एक पैर खराब हो गया था। कमाई नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऐसे में वह अपनी पत्नी सोनाबाई से गुजारा भत्ते के लिए ₹25000 प्रति माह की मांग कर रहे हैं।

कुटुंब न्यायालय में लगाई अर्जी

सोनाबाई के पति ने हर महीने 25000 रुपये की मांग करते हुए कुटुंब न्यायालय में अर्जी लगाई है। रामसेवक और सोनाबाई की शादी 1993 में हुई थी। शादी के बाद सोनाबाई ने राजनीति में प्रवेश किया और भाजपा से पथरिया क्षेत्र की विधायक भी बन गईं। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने पति से दूरियां बना लीं और उनका ध्यान रखना बंद कर दिया। अब पति ने उनसे गुजारा भत्ता मांगा है।

पति के आरोप

सोनाबाई के पति के अनुसार विधायक बनने के बाद पत्नी ने उनकी अपेक्षा चालू कर दी और वर्तमान में सागर में रह रही हैं। 2016 में रामसेवक का एक दुर्घटना में पैर खराब हो गया था, जिससे वह अपना भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने पत्नी से भरण पोषण के लिए हर महीने 25000 रुपयों की मांग करते हुए अर्जी लगाई है।

(दमोह से महेंद्र सिंह परिहार)