A
Hindi News मध्य-प्रदेश कोहरे का कहर! ट्रक और कार में आमने-सामने की हुई टक्कर, कार सवार सभी चार लोगों की मौत

कोहरे का कहर! ट्रक और कार में आमने-सामने की हुई टक्कर, कार सवार सभी चार लोगों की मौत

ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम थी, जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

ट्रक और कार में हुई टक्कर। - India TV Hindi Image Source : PTI ट्रक और कार में हुई टक्कर।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शुक्रवार सुबह एक ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम ने सभी मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। इसके अलावा ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। 

ट्रक और कार में आमने-सामने हुई टक्कर

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुई। यहां महाराजपुरा में ग्वालियर-भिंड राजमार्ग पर बरेठा टोल प्लाजा के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी चारों लोग भिंड जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

घटना के बाद से ट्रक चालक फरार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार भिंड जिले के मेहगांव निवासी सौरभ शर्मा (24) चला रहे थे और वह परीक्षा के सिलसिले में ग्वालियर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अन्य मृतकों की पहचान ज्योति यादव, भूरे प्रजापति और उमा राठौर के रूप में हुई है। महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि इन सभी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। 

यह भी पढ़ें-

कुवैत से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम और हाईजैक की धमकी, टिशू पेपर पर मिला नोट; अहमदाबाद में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अनोखी शादी! दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंच गई युवती, मच गया हड़कंप; गांव वालों ने कराई शादी