Hindi Newsमध्य-प्रदेशइंदौर में ज्वैलरी शॉप के 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मचा हड़कंप
इंदौर में ज्वैलरी शॉप के 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मचा हड़कंप
शहर के एक ज्वैलरी शॉप के 20 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं प्रशासन इन कोरोना मरीजों की कॉनटैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है।
Image Source : FILEइंदौर में ज्वैलरी शॉप के 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मचा हड़कंप
IndiaTV Hindi DeskPublished : Nov 19, 2020 08:24 am ISTUpdated : Nov 19, 2020 08:24 am IST
इंदौर: शहर के एक ज्वैलरी शॉप के 20 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं प्रशासन इन कोरोना मरीजों की कॉनटैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है। बताया जाता है कि दिवाली और धनतेरस के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस शॉप से ज्वैलरी की खरीददारी की थी। इंदौर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ.प्रवीण जेदिया ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या उन लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग है जो लोग शॉप आए तो लेकिन कोई खरीददारी नहीं की।