A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: इस गांव में मिला पुराना खजाना, मिट्टी से निकलने लगे सोने के सिक्के-बिस्किट, लूटने पहुंची भीड़

VIDEO: इस गांव में मिला पुराना खजाना, मिट्टी से निकलने लगे सोने के सिक्के-बिस्किट, लूटने पहुंची भीड़

मध्य प्रदेश के राजगढ़ गांव में बारिश वरदान बनकर आई और मिट्टी में दबे खजाने का खुलासा हुआ। जमीन में दबे सोने के सिक्के मिले तो रात के अंधेरे में लोग लूटने दौड़ पड़े। देखें वीडियो-

मिट्टी से निकलने लगे सोने के सिक्के- India TV Hindi Image Source : REPORTER मिट्टी से निकलने लगे सोने के सिक्के

मध्य प्रदेश: छतरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राजगढ़ गांव में पुराना खजाना मिला और इसकी खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला उस वक्त सामने आया जब किले के पास हो रही खुदाई से निकली मिट्टी को स्वर्गेश्वर धाम जाने वाले मार्ग में डाला गया। बारिश होने से मिट्टी बह गई और लोगों को उसमें सोने के सिक्के और बिस्किट दिखाई दिए। इसका पता चलते ही  देर रात से ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और खुदाई का सिलसिला शुरू हो गया।

चंदेल काल से जुड़ा खजाना मिलने की बात

बताया जा रहा है कि यह खजाना चंदेल काल से जुड़ा हो सकता है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। पूरे मामले पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। यह खबर छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रनगर चौकी के राजगढ़ गांव की है, जहां बुधवार की देर रात अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों की नजर सड़क किनारे पड़ी मिट्टी में चमकती धातु पर पड़ी। दरअसल, राजगढ़ स्थित ऐतिहासिक चंदेल कालीन किले को ओबेरॉय ग्रुप द्वारा लीज पर लिया गया है, जहां होटल निर्माण का कार्य चल रहा है।

पुराने सिक्के और बिस्किट मिलने से मचा है हड़कंप

स्टाफ के ठहरने के लिए बनाए जा रहे कमरों की खुदाई से निकली मिट्टी स्वर्गेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर डाल दी गई थी। बीते दिनों हुई बारिश के कारण जब मिट्टी बहने लगी,तो उसमें से पुराने सोने के सिक्के और बिस्किट निकलकर सामने आए। इसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। खबर मिलते ही बुधवार की देर रात से ही स्थानीय लोग फावड़े,तसले और हाथों से मिट्टी खोदने में जुट गए। हर कोई अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करता नजर आया कई लोगों का दावा है कि उन्हें सोने जैसे सिक्के मिले हैं, जो काफी पुराने और ऐतिहासिक प्रतीत हो रहे हैं।

लोगों की भीड़ जुटी है

गांव के सरपंच रमेश बिल्ला के अनुसार,राजगढ़ किले और उसके आसपास दबे खजाने की कहानियां वर्षों से सुनी जाती रही हैं। अब इस घटना ने उन कहानियों को एक बार फिर सच साबित करने जैसा माहौल बना दिया है जहां बीती रात से लेकर अब तक लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है,लेकिन खजाने की खबर के बाद लोगों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा।

(छतरपुर से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट)