A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP: बीजेपी विधायक ने अपने हाथ से उखाड़ी सड़क, गुणवत्ता की खोली पोल, कहा- अधिकारी कर रहे मनमानी-VIDEO

MP: बीजेपी विधायक ने अपने हाथ से उखाड़ी सड़क, गुणवत्ता की खोली पोल, कहा- अधिकारी कर रहे मनमानी-VIDEO

बीजेपी विधायक ने कहा कि एक महीने पहले ही ये सड़क बनी है। अभी से इस सड़क के गुणवत्ता का ये हाल है। बीजेपी विधायक ने इसके लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया है।

सड़क की खराब गुणवत्ता दिखाते हुए बीजेपी विधायक- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT सड़क की खराब गुणवत्ता दिखाते हुए बीजेपी विधायक

मध्य प्रदेश में डिंडोरी के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे विभागीय अमले की खुद पोल खोल रहे हैं। बीजेपी विधायक का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर गुणवत्ता हीन सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण कराने में लगे हैं। 

बीजेपी विधायक ने हाथ उखाड़ा डामर

विधायक खुद अपने हाथ से सड़क को उखाड़ते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि सड़क महीने पहले ही बनी है। सड़क का डामर हाथ से उखड़ रहा है। विधायक ने कहा कि वह दो दिन पहले ही शहपुरा से मानिकपुर सड़क का सुबह-सुबह निरीक्षण करने गए थे।

58 लाख की लागत से हुआ नवीनीकरण

विधायक ने कहा कि 58 लाख रुपए की लागत से एक महीने पहले ही सड़क का नवीनीकरण कराया गया है। सड़क हाथ से छूने पर डामर निकल रहा है। इंजीनियर और एसडीओ ने प्रतिवेदन भी भेज दिया कि सड़क का निर्माण सही हुआ है। 

बीजेपी विधायक ने कहा, विभागीय मंत्री से करेंगे शिकायत

इसी तरह मेंहद वानी जनपद के राई से कुकर्रा मार्ग में भी नवीनीकरण किया गया है। उस सड़क की भी गिट्टी निकल रही है। विधायक ने सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी क्या देख रहे हैं? समझ नहीं आता है। विभागीय मंत्री से शिकायत करेंगे।

स्थानीय लोगों में भी सड़क निर्माण को लेकर आक्रोश

वहीं, इस मामले में पीडब्ल्यूडी एक्सक्यूटिव इंजीनियर महीपत सिंह धुर्वे का कहना है कि साइड पर इंजीनियर और एसडीओ की भूमिका रहती है। विधायक के बाद अब सड़क निर्माण में हुई ढिलाई को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश नजर आ रहा है।

दीपक कुमार नामदेव की रिपोर्ट