मध्य प्रदेश के इंदौर में 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ की है, जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं। शख्स का नाम ज्ञान सिंह है, जो इंदौर के मैकेनिक नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। शख्स से जूनी इंदौर थाने में पूछताछ की गई।
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि जूनी इंदौर क्षेत्र के एक मिठाई की दुकान पर पोस्टमैन के जरिए एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें नवंबर माह के अंतिम समय में इंदौर में आने वाली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को गोली मारने की बात भी लिखी गई।
1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र
धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस के मुताबिक, डाक से भेजे गए पत्र में वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया गया है और इस महीने के आखिर में 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर भीषण बम धमाकों और राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई।
धमकी भरे पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पत्र में 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस जुल्म के खिलाफ किसी भी सियासी पार्टी ने आवाज नहीं उठाई। पत्र में कमलनाथ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गई है कि राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के दौरान कमलनाथ को बहुत जल्द गोली मार दी जाएगी और राहुल गांधी को भी उनके दिवंगत पिता राजीव गांधी के पास पहुंचा दिया जाएगा।