A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश के शाजापुर में रेल हादसा, पटरी से उतरकर दो हिस्सों में बंटी Goods Train, मची अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश के शाजापुर में रेल हादसा, पटरी से उतरकर दो हिस्सों में बंटी Goods Train, मची अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे के चलते ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। फिलहाल प्रभावित इलाके में ट्रैक को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।

Shajapur train accident- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT शाजापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी

शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर कर दो हिस्सों में बंट गई है। हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। बताया जाता है कि शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को एक मालगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गई। यह मालगाड़ी उज्जैन से गुना की ओर जा रही थी। हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गई।

पटरी टूटने से हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे का मुख्य कारण रेल पटरी का टूटना बताया जा रहा है। पटरी टूटते ही मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। 

रेल मार्ग को दुरुस्त करने का काम जारी

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। रेल यातायात को नियंत्रित करते हुए मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी घटना को लेकर स्पष्ट एवं आधिकारिक जानकारी देने से बचते रहे। हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा, जिसे धीरे-धीरे सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

तकनीकी टीम जांच में जुटी

स्टेशन प्रबंधन मुकेश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ट्रैक में खराबी हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

रिपोर्ट- विनोद जोशी, शाजापुर