A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP: 'स्कूल में लगा दिया गया है RDX, कुछ ही देर में होगा धमाका', तमिल में लिखे धमकी भरे मेल से पुलिस में हड़कंप

MP: 'स्कूल में लगा दिया गया है RDX, कुछ ही देर में होगा धमाका', तमिल में लिखे धमकी भरे मेल से पुलिस में हड़कंप

स्कूल को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में जांच शुरू कर दी। वहीं, स्कूल प्रशासन ने बताया कि तमिल भाषा में ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई है।

स्कूल में RDX लगाकर उड़ाने की धमकी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO स्कूल में RDX लगाकर उड़ाने की धमकी

मौके पर बम स्कॉयड की टीम और खोजी कुत्ते भी लाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि खंडवा रोड पर स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (NDPS) और राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS) को मंगलवार सुबह ई-मेल से इन शैक्षणिक संस्थानों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। 

तमिल भाषा में लिखा गया ई-मेल

उन्होंने कहा, ‘ई-मेल में कहा गया कि दोनों स्कूलों में आरडीएक्स लगा दिया गया है। इसके जरिए स्कूल की बिल्डिंग में धमका होगा। ई-मेल में तमिल भाषा में भी कुछ बातें भी लिखी गई हैं।' स्कूल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बास स्कूल प्रशासन भी हैरान रह गया।

दोनों स्कूलों को कराया गया खाली

 पुलिस अधिकारी दंडोतिया ने कहा कि दोनों स्कूलों के भवनों को खाली करा लिया गया। वहां बम निरोधक दस्ते को भेजकर जांच की जा रही है, लेकिन अब तक वहां कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है।

धमकी मिलने से छात्र और परिजन भी परेशान

स्कूल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद छात्र काफी डरे हुए हैं। छात्रों के परिजन भी स्कूल में फोन कर मामले की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही परिजनों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि धमकी भेजने वाले शख्स या संगठन का पता लगाया जाए। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भाषा के इनपुट के साथ