A
Hindi News मध्य-प्रदेश विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, नाराज कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन बसों में की तोड़फोड़

विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, नाराज कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन बसों में की तोड़फोड़

नाराज कार्यकर्ताओं ने कई बसों में तोड़फोड़ की। इस विवाद में कई लोग घायल भी हो गए हैं। हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है।

Ujjain- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT उज्जैन में बवाल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बस को रास्ता देने को लेकर विवाद हो गया। धीरे-धीरे करके विवाद बढ़ता चला गया और सांप्रदायिक रंग ले लिया। इस दौरान विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला भी किया गया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने दर्जनों बसों में तोड़फोड़ की और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इस विवाद में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री समेत दो लोग घायल हुए हैं।

घटान जिले की तराना तहसील की है। जहां दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी पर हमले के विरोध में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासियों ने एक दर्जन बसें फोड़ दीं। बवाल के चलते क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।,

मुस्लिम पक्ष ने किया हमला

विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी पर मुस्लिम पक्ष ने हमला जानलेवा हमला किया। हमले के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय रहवासियों ने एक दर्जन बसेों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजेश आंजना ने कहा हिंदूवादी कार्यकर्ता पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। हालात काबू में रखने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। घटना से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें टूटी हुई बसों को देखा जा सकता है।

(उज्जैन से प्रेम डोडिया की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

दावोस में नजर आया मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास की गति का सकारात्मक प्रभाव: CM मोहन यादव

भोजशाला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बसंत पंचमी को दिनभर जारी रहेगी पूजा, 1 से 3 बजे के बीच नमाज