A
Hindi News मध्य-प्रदेश नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचीं टीचर मैडम, स्टाफ ने की शिकायत; VIDEO वायरल

नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचीं टीचर मैडम, स्टाफ ने की शिकायत; VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक महिला टीचर नशे की हालत में स्कूल पहुंच गई। यहां स्कूल में काम कर रहे मजदूरों के साथ बहस करते हुए उसका वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नशे में धुत टीचर का वीडियो वायरल।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नशे में धुत टीचर का वीडियो वायरल।

धार: जिले में एक शिक्षिका का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सिंघाना में एक महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई। स्कूल में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिनके साथ महिला टीचर की बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला टीचर को नशे में धुत अवस्था में देखा जा सकता है। इस दौरान स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे। वहीं महिला टीचर के द्वारा इस प्रकार की हरकत कई बार की जा चुकी है। मना करने पर भी नहीं मानने के बाद अब स्कूल के स्टाफ ने इसकी शिकायत कर दी है।

नशे में स्कूल पहुंची टीचर

पूरा मामला धार जिले के सिंघाना प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। यहां एक महिला टीचर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये टीचर कविता कवचे, सिंघाना के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। यह रोज नशे में स्कूल आती है। कई बार समझाए जाने के बाद भी इनके शराब पीने की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि यह नशे में स्टाफ से अभद्र व्यवहार करती है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

स्कूल में मौजूद स्टाफ ने जब इस वायरल वीडियो में शिक्षिका से पूछा कि दारू क्यों पीती हो तो वह हाथ जोड़ने लगी। स्टाफ ने शिकायत करने की बात कही तो लड़खड़ाते हुए कहने लगी कि अगर तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी, यह मेरा स्कूल है ज्यादा नाटक मत करो। बता दें कि स्कूल में किसी काम की वजह से मजदूर कार्य कर रहे हैं, जहां पर ये महिला टीचर लोगों से हुज्जत करती दिख रही है। स्टाफ का कहना है कि इससे छात्र-छात्राओं पर क्या प्रभाव पड़ता होगा? इस स्कूल में ये महिला टीचर पांचवीं कक्षा तक के करीब 150 बच्चों को पढ़ाती है।

अधिकारियों से की गई शिकायत

वहीं इस बार स्कूल स्टाफ ने पंचनामा बनाकर इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। इस विषय में जब हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बागेश्वर से बात की तो उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शिकायतों के आधार पर शिक्षिका को समझाया गया था, उन्होंने कहा था कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। हालांकि उनमें कोई भी सुधार नहीं हुआ है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है।