A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: 24 घंटे में Coronavirus के 2033 मामले सामने आए, 51 लोगों की मौत

महाराष्ट्र: 24 घंटे में Coronavirus के 2033 मामले सामने आए, 51 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2033 मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र: 24 घंटे में Coronavirus के 2033 मामले सामने आए, 51 लोगों की मौत- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र: 24 घंटे में Coronavirus के 2033 मामले सामने आए, 51 लोगों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2033 मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार के पार पहुंच चुका है। राज्य में कुल पॉजिटिव केस के मामले बढ़कर 35058 हो गए हैं। वहीं राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1249 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में जिन 51 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है उनमें 23 लोगों की मौत अकेले मुंबई शहर में हुई है। 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,185 नए मामले आए हैं, जबकि 23 और लोगों की मौत हुई है। महानगर में अभी तक संक्रमण से 757 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल 21,152 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। आज आए 1,185 नए मामलों में से 300 मामले ऐसे हैं जिनकी जांच 12 से 16 मई के बीच निजी प्रयोगशालाओं में हुई थी।

सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 504 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई। इसके साथ ही महानगर में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5,516 हो गई है। उसमें कहा गया है, ‘‘कुल 804 नए संदिग्ध मामलों में लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।’’ बीएमसी ने बताया कि मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में आज कोविड-19 के 85 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,327 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से हालांकि धारावी में आज कोई मौत नहीं हुई है। धारावी में अभी तक संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है।  (इनपुट-भाषा)