संभाजीनगर में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी AIMIM, इम्तियाज जलील ने की विवादित नारेबाजी
संभाजीनगर में मिली भारी जीत के बाद एआईएमआईएम ने जश्न भी मनाया। हालांकि इस जश्न के दौरान एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने विवादित नारेबाजी की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है। यहां महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में जीत के बाद AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने संभाजीनगर में जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने जमकर भड़काऊ भाषण दिया। बता दें कि संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव के नतीजों में बीजेपी के बाद AIMIM दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यहां बीजेपी ने कुल 57 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि AIMIM के 33 उम्मीदवार विजयी हुए हैं। 33 सीटें मिलने के बाद शहर में AIMIM कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। हालांकि, कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों द्वारा AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील को काले झंडे दिखाए भी दिखाए।
इम्तियाज जलील ने लगाए विवादित नारे
संभाजीनगर में जीत के जश्न के दौरान AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने विवादित बयान भी दिया। उन्होंने मंच से 'बाप तो बाप होता है' के नारे लगवाए। साथ ही कहा कि संभाजीनगर में सबको गाड़कर मरकज का झंडा लहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग बहुत फड़फड़ा रहे थे, सबका हिसाब लिया जाएगा। आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। छत्रपति संभाजीनगर में ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 30 सीटें जीती हैं। तो वहीं मालेगांव 20 सीट, अमरावती में 15, नांदेड़ में 14, BMC में 8 और नागपुर में 6 सीटें जीती हैं, जिसके बाद AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया और भड़काऊ बयान दिया।
जीत के बाद मनाया जश्न
इम्तियाज जलील ने जीत के जश्न के दौरान कहा कि अल्लाह अगर किसी को इज्जत देना चाहता है तो कैसे देता है। मैं अल्लाह का सबसे पहले सिर झुका करके शुक्रिया अदा करता हूं। उसके बाद मैं असदुद्दीन ओवैसी साहब, अकबरूद्दीन औवेसी साहब का शुक्रिया करता हूं। हमारे शहर की हमारी माएं और बहनों ने हमें जिताया और फिर पूरे हिंदुस्तान के अंदर अपना डंका मनवा लिया। इसके बाद इम्तियाज जलील ने नारा-ए-तकबीर और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगवाए। इम्तियाज जलील ने कहा कि जो भी गुरूर वाले थे उनके लिए एक ही पैगाम हैं कि बाप तो बाप होता है। इंशाल्लाह इसके बाद औरंगाबाद में एक बड़ा जश्न धूमधाम से मनाएंगे।
यह भी पढ़ें-
अकोला में भाजपा के विजयी उम्मीदवार पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस