A
Hindi News महाराष्ट्र LIVE: पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
Live now

LIVE: पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद

Ajit Pawar funeral live updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को एक विमान हादसे में दुखद मौत हो गई थी। आज उनके गृहनगर में उन्हें अंतिम विदाई देने के मौके पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी।

आज अजित पवार की अंतिम विदाई- India TV Hindi Image Source : PTI आज अजित पवार की अंतिम विदाई

Ajit Pawar funeral live updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज उनके गृह नगर बारामती में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। बता दें कि बुधवार को विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने अजित पवार के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

यहां पढ़ें सभी अपडेट्स-

Live updates : Ajit Pawar funeral live updates

  • 12:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार

    महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आज उनके गृहनगर बारामती में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पवार की बुधवार को एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कई बड़े नेता मौजूद रहे।

  • 12:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रितेश देशमुख ने दी अजित पवार को श्रद्धांजलि

    एक्टर रितेश देशमुख ने महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी। अब से थोड़ी ही देर बाद पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

     

  • 11:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    फडणवीस ने दी पवार को अंतिम विदाई

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

  • 11:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नितिन नवीन ने भी दी अजित पवार को श्रद्धांजलि

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

  • 11:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुनेत्रा पवार ने अपने पति अजित पवार को श्रद्धांजलि दी

    महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने अपने पति को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    फडणवीस और शिंदे ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बता दें कि अब से थोड़ी देर बाद पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमित शाह ने दी अजित पवार को श्रद्धांजलि

    गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बारामती में श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ NCP के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    क्रैश हुए 'लियरजेट-45' विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

    नागर विमानन मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि बारामती हवाई अड्डे पर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए 'लियरजेट-45' विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। बारामती हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है ।

  • 11:22 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बेटों ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं

    अजीत पवार के पुत्र पार्थ और जय ने बारामती में अपने पिता के अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं।

     

  • 11:18 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बेटे जय पवार को सौंप दिया पार्थिव शरीर

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर पर राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान लिपटा राष्ट्रीय ध्वज, अंतिम संस्कार से पहले उनके बेटे जय पवार को सौंप दिया गया।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    तिरंगे में लिपटा अजित पवार का पार्थिव शरीर

    अजीत पवार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान लाया गया।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अमित शाह और नितिन नवीन पहुंचे

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बारामती पहुंचे।

  • 10:52 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष बोले- उनका अचानक निधन स्तब्ध है

    अजीत पवार की चार्टर विमान दुर्घटना में मृत्यु पर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यूटी खादर ने कहा, "यह सभी के लिए बेहद दुखद खबर है कि विधायक, सांसद, उपमुख्यमंत्री और विभिन्न विभागों में मंत्री के रूप में लंबे समय तक सेवा करने वाले वरिष्ठ राजनेता का अचानक निधन हो गया है... उनका अचानक निधन स्तब्ध और हृदयविदारक है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। इस संबंध में, हमने उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और विधानसभा में एक शोक सभा आयोजित की गई।"

  • 10:41 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बारामती पहुंचे फडणवीस और शिंदे

    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बारामती पहुंचे। 

  • 10:40 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    ऐसी घटनाएं लोगों के मन में संदेह पैदा करेंगी: कर्नाटक मंत्री

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अजीत पवार के विमान हादसे की जांच की मांग पर कर्नाटक के मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने कहा, "भारत सरकार इन मामलों पर ठीक से नजर नहीं रख रही है, और बार-बार ऐसी घटनाएं लोगों के मन में संदेह पैदा करेंगी। इसलिए ममता बनर्जी और कई नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की है। यह निश्चित रूप से होना चाहिए, क्योंकि जब तक हम इस घटना के मूल कारण का पता नहीं लगाएंगे, तब तक हम इसका समाधान नहीं कर पाएंगे..."

  • 10:38 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    नितिन गडकरी, पंकजा मुंडे और विखे पाटिल पहुंचे

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मंत्री पंकजा मुंडे और राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने जताया गहरा दुख

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की चार्टर विमान दुर्घटना में मृत्यु पर कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने कहा, "वे महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ राजनीतिक नेता थे। वे आठ बार विधायक रहे और तीन बार उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। कल एक विमान दुर्घटना में वे हमें छोड़कर चले गए। इस घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार और बच्चों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसमें कोई नरमी नहीं है।"

  • 10:30 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    यह बहुत दुखद दिन है: नीलम गोरहे

    अजित पवार के निधन पर शिवसेना नेता डॉ. नीलम गोरहे ने कहा, "यह बहुत दुखद दिन है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी दुर्घटना होगी। मैं शरद पवार और पूरे पवार परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।"

  • 10:28 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अंतिम संस्कार में शामिल हुए गोवा CM

    गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में भाग लिया।

  • 10:19 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    विद्या प्रतिष्ठान मैदान की ओर बढ़ी शव वाहिनी

    उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को लेकर फूलों से सजी शव वाहिनी अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान की ओर बढ़ रही है।

  • 10:17 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    विद्या प्रतिष्ठान मैदान की ओर उमड़ी भीड़

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान की ओर चल पड़े।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बारामती पहुंचे नारा लोकेश

    आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बारामती पहुंचे।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अजित पवार के निधन पर राज ठाकरे ने जताई संवेदना

    अजित पवार के निधन पर MNS प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    पुणे एयरपोर्ट पहुंचे नितिन गडकरी

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह पुणे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बारामती के लिए रवाना हुए।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अजित पवार के PSO का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    विमान हादसे में अजित पवार के साथ उनके पीएसओ विदीप जाधव समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अजित दादा के पीएसओ विदीप जाधव  का उनके पैतृक गांव तराडगांव (सातारा) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। 

  • 9:47 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    गदिमा हॉल नहीं जाएगा अजित पवार का पार्थिव शरीर

    भारी भीड़ की को देखते हुए अजित पवार के पार्थिव शरीर को गदिमा हॉल नहीं ले जाया जाएगा। अब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार के लिए काटेवाड़ी स्थित उनके घर से सीधे विद्या प्रतिष्ठान मैदान ले जाया जाएगा।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे शरद पवार

    शरद पवार विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे, यहां अजित पवार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • 9:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    DGCA और फोरेंसिक ऑफिसर कर रहे क्रैश साइट की जांच

    महाराष्ट्र के बारामती में उस जगह की वीडियो जहां कल एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। DGCA और फोरेंसिक के अधिकारी क्रैश साइट पर जांच कर रहे हैं।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को पुणे जिले के बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। NCP ने बताया कि अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। पवार का अंतिम संस्कार विद्या प्रतिष्ठान के खेल मैदान में कुछ देर बाद करीब 11 बजे किया जाएगा। बता दें कि पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर बारामती हवाई पट्टी के पास बुधवार सुबह एक ‘लियरजेट’ विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से अजित पवार का निधन हो गया था।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्लेन उड़ाने वाले कैप्टन के पास था लंबा अनुभव

    दुर्घटना में जान गंवाने वालों में कैप्टन सुमित कपूर भी शामिल हैं, जिनके पास 15,000 घंटे का उड़ान अनुभव था। 1,500 घंटे का उड़ान अनुभव रखने वाली सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक, निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) विधिप जाधव और विमान परिचारिका पिंकी माली की भी इस हादसे में मौत हो गई।

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बारामती में लोगों के बीच नजर आए जय पवार

    महाराष्ट्र के बारामती में अजित पवार के बेटे जय पवार अपने आवास पर लोगों के बीच नजर आए।

     

  • 8:45 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    घटनास्थल पर डीजीसीए और फोरेंसिक विभाग के अधिकारी

    बारामती में कल एक चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल से ली गई तस्वीरें। डीजीसीए और फोरेंसिक विभाग के अधिकारी यहां मौजूद हैं।

  • 8:41 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    हादसे पर लीयरजेट की मूल कंपनी बॉम्बार्डियर का बयान

    लीयरजेट की मूल कंपनी बॉम्बार्डियर का अजित पवार विमान दुर्घटना पर बयान, "बॉम्बार्डियर में हम इस दुखद घटना से बेहद दुखी हैं और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। जांच पूरी होने तक हम इस दुर्घटना के संभावित कारण पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते और हम जांच अधिकारियों को सहयोग देंगे, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर सुझाव देना भी शामिल है।"

  • 8:40 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    VRS वेंचर्स के कार्यालय का दौरा

    अजित पवार दुर्घटना मामला में एएआईबी के तीन सदस्यों ने VRS वेंचर्स के कार्यालय का दौरा किया और लगभग 90 मिनट तक पूछताछ की। कंपनी के मालिक और पदाधिकारियों से पूछताछ की गई।

  • 8:38 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज

    अजित पवार विमान दुर्घटना को लेकर पुणे ग्रामीण पुलिस ने बारामती तालुका पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।

  • 8:37 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अस्पताल पहुंचे बेटे पार्थ पवार

    अजित पवार के बेटे पार्थ पवार अस्पताल पहुंचे हैं। पार्थिव शरीर लेकर निकलने वाले हैं।

  • 8:36 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अजित पवार के घर पुहुंचीं सुप्रिया सुले

    सुप्रिया सुले अजित पवार के काटेवाड़ी स्थित घर पुहंचीं।

  • 8:35 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    पांच बड़े पंडाल लगाए गए

    बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदानमें पांच बड़े पंडाल लगाए गए हैं, जिनमें देशभर के बड़े नेता और अजित पवार के पारिवारिक रिश्तेदार बैठेंगे। इन पंडालों में अजित पवार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। वहीं,अजित पवार के अंतिम संस्कार के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

  • 8:35 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां

    बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मैदान के अंदर एक चबूतरा बनाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। मैदान में बैरेकेडिंग की गई है। इसके साथ ही, जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, ताकि दूर से आए लोग भी इस अंतिम श्रद्धांजलि समारोह में भाग ले सकें और उनके आखिरी संस्कार को देख सकें।

  • 8:33 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    सुबह 9 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।