A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: 'हल्के में न लें...' वाले बयान पर अजीत पवार ने ली चुटकी, एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

VIDEO: 'हल्के में न लें...' वाले बयान पर अजीत पवार ने ली चुटकी, एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

महाराष्ट्र सरकार में अभी दो उपमुख्यमंत्री है। एकनाथ शिंदे और अजीत पवार उपमुख्यमंत्री के पद पर हैं। दोनों ही नेताओं के बीच हंसी मजाक भी चलता रहता है। शिंदे के हल्के में न लें वाले बयान को लेकर दोनों में एक बार फिर हंसी मजाक हुआ है।

डिप्टी सीएम अजीत पवार और एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : INDIA TV डिप्टी सीएम अजीत पवार और एकनाथ शिंदे

दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एकनाथ शिंदे के हल्के में न लेने वाले बयान पर चुटकी ली। वहीं, एकनाथ शिंदे ने भी अजीत पवार को जवाब दिया है। हाल ही में मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान कहा था कि उन्हें हल्के में न लें।

किसको लेकर कहा? किसी को समझ नहीं आया- अजीत पवार

इसी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'बीते दिनों एकनाथ शिंदे साहब ने कहा था उन्हें हल्के में न लें। अब उन्होंने यह मशाल (उद्धव ठाकरे गुट) को लेकर कहा या फिर किसी और को यह समझ नहीं आया।' 

ये भाषण ढाई साल पुराना- शिंदे

अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन अजीत पवार के बोलने के बाद एकनाथ शिंदे भाषण देने के लिए आए। एकनाथ शिंदे ने इस बात को साफ किया कि हल्के में न लें, यह भाषण ढाई साल पुराना है। इसके गलत मतलब निकाले जा रहे हैं। 

महाराष्ट्र सरकार में दोनों उपमुख्मंत्री

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार उपमुख्यमंत्री हैं। दोनों ही महायुति गठबंधन में शामिल हैं। इसके पहले भी शिंदे और अजीत पवार के बीच हंसी मजाक होता रहता है।