A
Hindi News महाराष्ट्र ‘अजित पवार का निर्णय अंतिम होगा’ मुंडे को कैबिनेट से हटाने की मांग पर बोले फडणवीस

‘अजित पवार का निर्णय अंतिम होगा’ मुंडे को कैबिनेट से हटाने की मांग पर बोले फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अजित पवार ने उनके इस्तीफे (की मांग) के बारे में बयान दिया है। अजित पवार जो भी रुख अपनाएंगे, वह अंतिम होगा।”

devendra fadnavis, maharashtra- India TV Hindi Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीड सरपंच हत्या मामले में बृहस्पतिवार को गेंद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पाले में डालते हुए कहा कि वह ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर फैसला लेंगे। दिल्ली में एक रैली से इतर फडणवीस ने यह टिप्पणी की। इससे कुछ घंटे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे ने उनसे मुलाकात की थी। 

फडणवीस ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, “सुबह मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान धनंजय मुंडे और मेरी मुलाकात हुई। वह हमारी सरकार में मंत्री हैं और हमारी मुलाकात के बारे में कुछ भी गुप्त नहीं है। वह मुझसे और मैं उनसे कभी भी मिल सकता हूं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “अजित पवार ने उनके इस्तीफे (की मांग) के बारे में बयान दिया है। अजित पवार जो भी रुख अपनाएंगे, वह अंतिम होगा।” 

दिसंबर में बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी के बाद से मुंडे आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। मुंडे उसी जिले से विधायक हैं। इससे पहले दिन में राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने देशमुख हत्याकांड की जांच को लेकर भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कथित हत्यारों में से एक घटित अपराध के 50 दिन बाद भी फरार है। हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरोपी कृष्णा अंधाले अब भी फरार है। 

सुले ने कहा, “इस मुद्दे पर बहुत से लोग बोल रहे हैं और हमारी सामूहिक मांग है कि बीड में सीआईडी ​​द्वारा जांच किए जा रहे मामलों को देखते हुए नैतिक आधार पर (धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग का) निर्णय लिया जाना चाहिए।”