A
Hindi News महाराष्ट्र BMC चुनाव: बीजेपी और शिंदे सेना के लिए सिरदर्द बना सीट शेयरिंग, जानिए कहां फंस रहा है पेंच?

BMC चुनाव: बीजेपी और शिंदे सेना के लिए सिरदर्द बना सीट शेयरिंग, जानिए कहां फंस रहा है पेंच?

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर अभी से नेताओं के बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। बीजेपी और एकनाथ शिंदे की पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान चल रही है।

देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में आगामी बीएमसी चुनाव के लिए सीट शेयरिंग बीजेपी और शिंदे सेना के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है। क्योंकि, युबीटी छोड़कर शिंदे सेना का दामन थामने वाले पूर्व पार्षदों ने टिकट के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया है। 2022 से लेकर अब तक शिवसेना (UBT) के करीब 62 पूर्व पार्षद शिंदे सेना जॉइन कर चुके हैं।

इन सीटों पर फंसा है पेंच

बीएमसी की कुल 227 में 44 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और शिंदे सेना में विवाद हो सकता है। दरअसल, 2017 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे। कुल 44 ऐसी सीटें है जहां शिवसेना और बीजेपी के उम्मीदवारों में जीत और हार का मार्जिन 1 हजार वोट से कम है।

बीजेपी बन गई है अब ताकतवर पार्टी

ऐसे में इन 44 सीटों पर दूसरे नंबर पर रहें उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे हैं। वहीं, बीजेपी 2017 के मुकाबले अब मुंबई में बहुत ज्यादा ताकतवर बन चुकी है। मुंबई में बीजेपी का मेयर बनाने के लक्ष्य के साथ बीजेपी जमीन पर जोर शोर से काम कर रही है।

जानिए कितनी सीटें मांग रही शिंदे की शिवसेना?

शिंदे सेना सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना सीट शेयरिंग में 110 से 114 सीटों की मांग बीजेपी से कर सकती है। वहीं, एनसीपी (अजित पवार) ने मुस्लिम बहुल वॉर्ड पर जोर लगा रहे हैं। एनसीपी नवाब मलिक के नेतृत्व में बीएमसी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। एनसीपी भी मुंबई में करीब 25-30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।