महाराष्ट्र में सियासत हुई तेज: सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम बनेंगी, बजट कौन पेश करेगा, जानें क्या बोले सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद अब उनकी जगह उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की खबर मिल रही है। वहीं, इस सवाल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा? जानिए-

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाए जाने के सवाल पर कहा, जो भी फैसला लेना होगा, वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लेगी। हम, सरकार और BJP के तौर पर, NCP जो भी फैसला लेगी, उसके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। इसलिए, अभी मैं बस इतना कह सकता हूं कि चाहे अजीत का परिवार हो या NCP, हम पूरी तरह से उनके साथ हैं। वे जो भी फैसला लेंगे, हम उन्हें सही सपोर्ट देंगे।
फडणवीस ने कही बड़ी बात
फडणवीस ने कहा, एनसीपी के नेताओं ने मुझसे इस बारे में दो बार चर्चा की है। इस बारे में उनकी पार्टी की क्या कार्य पद्धति है, क्या ऑप्शन हैं, वो देखेंगे। हालांकि, आखिरी फैसला उनकी पार्टी ही लेगी। उस संदर्भ मे मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं है। अजीत दादा ने बजट के लिए काफी तैयारी की थी। कल से, मैं खुद कल से इस पर ध्यान देकर और जो प्रोसेस है उसे मैं स्वयं पूरा करूंगा। इसका मतलब है कि वित्त विभाग सीएम के पास रहेगा और बजट भी वही पेश करेंगे।
मुंबई का मेयर कौन होगा, क्या बोले फडणवीस
फडणवीस ने शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कहा, वो हमारे मार्ग दर्शक और हमारे नेता हैं, इसलिए हमने उनसे मेयर चुनाव के बारे में बात की है। इस बातचीत में मेयर पद को लेकर एक रुपरेखा तय हुई है। जो नाम हैं, उन पर कल या परसों फैसला लिया जाएगा। जो रूपरेखा तय हुई है, उसके हिसाब से ये नाम फाइनल किए जाएंगे। हमारे महानगर के अध्यक्ष, MLA और संबंधित पदाधिकारियों को इस बारे में बता दिया गया है।
एनसीपी अजित पवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनेंगी सुनेत्रा
अजित पवार की एनसीपी के ज्यादातर नेता इस पक्ष में है कि सुनेत्रा अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पदभार भी संभालें। कल महाराष्ट्र विधानभवन में संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी और सुनेत्रा पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए इसपर चर्चा होगी। यानी कल उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चर्चा होगी ऐसी चर्चा है।
पार्थ पवार को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी
अजीत पवार और सुनेत्रा पवार के बेटे पार्थ पवार को दी जा सकती है राज्यसभा की सदस्यता। सुनेत्रा पवार के राज्यसभा सदस्यता के इस्तीफे के बाद इस रिक्त सीट पर पार्थ पवार को भेजा जाएगा। वहीं अजित पवार के निधन से रिक्त हुई बारामती विधानसभा की सीट पर जब भी उपचुनाव घोषित होगा उस उपचुनाव में सुनेत्रा पवार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।