Hindi Newsमहाराष्ट्रCoronavirus: मुंबई के धारावी में 14 नए मामले सामने आए, अब तक 18 लोगों की मौत
Coronavirus: मुंबई के धारावी में 14 नए मामले सामने आए, अब तक 18 लोगों की मौत
धारावी में कोरोना वायरस के 14 नए सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 344 हो गई है। धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
Image Source : AP (FILE)Coronavirus: मुंबई के धारावी में 14 नए मामले सामने आए, अब तक 18 लोगों की मौत
IndiaTV Hindi DeskPublished : Apr 29, 2020 07:08 pm ISTUpdated : Apr 29, 2020 07:19 pm IST
मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस के 14 नए सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 344 हो गई है। धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। आज किसी कोरोना मरीज के मौत की खबर नहीं है। कल शाम तक धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 330 मामले थे वहीं कल 4 लोगों की मौत हुई थी। उधर, मुम्बई के माहिम में 3 नए मामले पाए गए जबकि दादर इलाके में आज कोई नया केस सामने नही आया है।