A
Hindi News महाराष्ट्र "पायलट बदल गया, लेकिन 'विकास का विमान' वही है", एकनाथ का बयान

"पायलट बदल गया, लेकिन 'विकास का विमान' वही है", एकनाथ का बयान

एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब विकास और कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुईं, तो मैं विमान का पायलट था और देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार सह-पायलट थे।

एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : PTI एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब पिछली महायुति सरकार का 'विकास का विमान' उड़ा, तब वह 'पायलट' और देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार 'सह-पायलट' थे। एकनाथ शिंदे ने यह बयान अमरावती शहर में एक हवाई अड्डे और वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। इस मौके पर वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे।

शिंदे ने मंच से कहा, "जब विकास और कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुईं, तो मैं विमान का पायलट था और देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार सह-पायलट थे। अब, फडणवीस पायलट हैं और हम दोनों सह-पायलट हैं। पायलट बदल गया है, लेकिन 'विकास का विमान' वही है और हम उसी गति से आगे बढ़ रहे हैं।" 

देवेंद्र फडणवीस की सराहना 

उद्घाटन समारोह में शिंदे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सराहना करते हुए कहा कि अमरावती हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 2014-2019 के दौरान शुरू हुआ था, जब फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार आने के बाद इस परियोजना का काम रुक गया था।

शिंदे ने कहा, ‘‘महा विकास आघाड़ी सरकार के शासन में कई परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं का काम बंद कर दिया गया था, लेकिन जब 2022 में जनता की सरकार आई (उनके नेतृत्व वाली महायुति सरकार), तो विकास का काम फिर से तेजी से शुरू हुआ और इसी के तहत अमरावती हवाई अड्डे का निर्माण जल्द पूरा हुआ।" (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

परिवार के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानें कार्यक्रम

डल झील से आया दिल बैठा देने वाला VIDEO, शिकारा की सवारी कर झूम रहे थे सैलानी, अचानक पलटा