A
Hindi News महाराष्ट्र EXCLUSIVE: नवाब मलिक ने कहा- बुधवार को ट्विटर पर समीर वानखेड़े का निकाहनामा डालूंगा

EXCLUSIVE: नवाब मलिक ने कहा- बुधवार को ट्विटर पर समीर वानखेड़े का निकाहनामा डालूंगा

इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए मलिक ने कहा कि मेरे पास सभी विश्वसनीय दस्तावेज हैं जो यह साबित करते हैं कि समीर वानखेड़े का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

Nawab Malik, Nawab Malik Sameer Wankhede, Nawab Malik Sameer Wankhede Nikahnama- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया हुआ है।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने पिछले कुछ दिनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया हुआ है। मंगलवार को उन्होंने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि समीर वानखेड़े जन्म से एक मुसलमान हैं और उन्होंने अपनी जाली पहचान बनाकर अनुसूचित जाति वर्ग के तहत नौकरी पाई। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि वानखेड़े ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाई है। मलिक ने कहा कि अगर उन्होंने फर्जी दस्तावेज दिखाए हैं तो समीर वानखेड़े के पिता को उनका जन्म प्रमाणपत्र दिखाना चाहिए।

‘समीर वानखेड़े का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था’
इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए मलिक ने कहा कि मेरे पास सभी विश्वसनीय दस्तावेज हैं जो यह साबित करते हैं कि समीर वानखेड़े का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी जाली पहचान बनाई और अनुसूचित जाति वर्ग के तहत नौकरी पाई। उन्होंने कहा कि इस तरह समीर वानखेड़े ने अनुसूचित जाति के एक योग्य व्यक्ति के नौकरी के अवसर को छीन लिया। नवाब मलिक ने कहा कि उनके पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं और वह बुधवार को समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा भी ट्विटर पर पोस्ट करेंगे।

देखें: इंडिया टीवी से महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की खास बातचीत