A
Hindi News महाराष्ट्र कुणाल कामरा विवाद: हैबिटेट कॉमेडी क्लब में बीएमसी का चला हथौड़ा, जानिए किस जगह पर आज हुई कार्रवाई?

कुणाल कामरा विवाद: हैबिटेट कॉमेडी क्लब में बीएमसी का चला हथौड़ा, जानिए किस जगह पर आज हुई कार्रवाई?

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। इस पर अब महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई है। साथ ही इस मामले पर अब बीएमसी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कुणाल कामरा विवाद में बीएमसी ने की कार्रवाई- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कुणाल कामरा विवाद में बीएमसी ने की कार्रवाई

महाराष्ट्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा  एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला गर्मा गया है। जहां पर कुणाल कामरा का शो रिकॉर्ड किया गया था। अब उस जगह पर बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने कार्रवाई की है। रविवार को मुंबई के खार इलाके के 'यूनिकॉन्टिनेंटल होटल' में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा ने शो की रिकॉर्डिंग की थी।

पुलिस ने सील कर दिया था बेसमेंट

बीएमसी द्वारा पहली तोड़फोड़ कार्रवाई बेसमेंट में हुई है। जहां पर ये स्टूडियो है। यहीं पर कुणाल कामरा का शो हुआ था। बेसमेंट में किसी भी तरीके का निर्माण करने की इजाजत नहीं है। कल इसी बेसमेंट स्टूडियो में एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी। इसके बाद पुलिस ने इसे सील कर दिया था। 

बेसमेंट का बीएमसी के अधिकारियों ने लिया मेजरमेंट

बीएमसी के मुताबिक, जब वो सील की हुई जगह पर गए तो उन्होंने देखा कि 21.70 मीटर लंबा, 7.5 मीटर चौड़ा और 2.8 मीटर ऊचां निर्माण था। बीएमसी के अधिकारियों ने आज बेसमेंट का सिर्फ मेजरमेंट लिया है। बेसमेंट का कंस्ट्रक्शन अभी हटाया नहीं गया है। अधिकारियों ने कहा कि बेसमेंट की कार्रवाई के बारे में कल फैसला लिया जाएगा।

बीएमसी ने टेरेस पर भी की हथोड़े से कार्रवाई

बीएमसी द्वारा हथोड़े की कार्रवाई टेरेस पर हुई है। टेरेस पर बिना इजाजत टेम्पररी शेड बनाया गया था। बीएमसी के मुताबिक, आज की तोड़फोड़ की कार्रवाई बिना परमिशन के बनाए गए टेंपरेरी स्ट्रक्चर्स पर हुई है।

बिल्डिंग के लेआउट प्लान की जांच कर रही बीएमसी

बीएमसी का कहना है कि वह अभी भी बिल्डिंग के लेआउट प्लान की जांच कर रहे हैं कि क्या लेआउट प्लान का निर्माण के दौरान उल्लंघन तो नहीं हुआ है। अगर ले आउट प्लान में निर्माण के दौरान उल्लंघन पाया जाता है तब नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।