A
Hindi News महाराष्ट्र पिता को टिकट न मिलने से नाराज शख्स की गंदी हरकत! NCP विधायक के दफ्तर के बाहर किया यूरिन, जानें पूरा मामला

पिता को टिकट न मिलने से नाराज शख्स की गंदी हरकत! NCP विधायक के दफ्तर के बाहर किया यूरिन, जानें पूरा मामला

Latur Zilla Parishad Election: लातूर के 'यूरिन कांड' ने मधुकर एकुरकेकर के उम्मीदवार ना बनाए जाने की चर्चा को सामने ला दिया। मधुकर के बेटे ने NCP विधायक के दफ्तर के बाहर यूरिन किया, जिससे विवाद हो गया।

Latur NCP Ticket Controversy- India TV Hindi Image Source : ZPLATUR.GOV.IN NCP विधायक के ऑफिस के बाहर शख्स ने यूरिन किया।

Maharashtra Zilla Parishad Election 2026: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक शख्स, आगामी जिला परिषद चुनाव में अपने पिता को टिकट ना मिलने पर बुरी तरह भड़क गया। उसने विरोध जताने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार की पार्टी NCP के विधायक संजय बंसोडे के लोकल दफ्तर के बाहर यूरिन कर दिया। यह घटना उदगीर तहसील में हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानें ये पूरा मामला क्या है?

मधुकर को उम्मीदवार नहीं बनाने से समर्थक नाराज

बता दें कि उदगीर के निदेबन इलाके के एक सोशल-पॉलिटिकल वर्कर मधुकर एकुरकेकर को NCP का टिकट नहीं मिलने का विरोध हो रहा था। यहां 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने हैं, उसी के लिए मधुकर उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया।

मधुकर एकुरकेकर के बेटे ने की गंदी हरकत

इसके बाद, पार्टी नेतृत्व पर नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए, मधुकर एकुरकेकर के बेटे नितिन एकुरकेकर ने बंसोडे के दफ्तर के बाहर यूरिन करके अपना आक्रोश दिखाया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर किया, लेकिन विवाद बढ़ने पर उन्होंने इस क्लिप को डिलीट कर दिया।

जमीनी नेता को टिकट ना मिलने से नाराज हुए सपोर्टर

गौरतलब है कि निदेबन जिला परिषद चुनाव में मधुकर एकुरकेकर के लिए टिकट की मांग कर रहे उनके समर्थकों का दावा है कि वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित जमीनी लेवल नेता होने के बावजूद NCP ने उन्हें दरकिनार कर दिया। जिला परिषद चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया।

मधुकर पर क्या एक्शन लेगी NCP?

अब देखना होगा कि मधुकर एकुरकेकर के बेटे की इस हरकत के बाद उनके खिलाफ क्या एक्शन होता है। साथ ही जिला परिषद चुनाव में मधुकर एकुरकेकर के विरोध का उनकी पार्टी के प्रदर्शन पर क्या असर होगा। क्या मधुकर खुद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी और को सपोर्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली में युवक को दौड़ाकर चाकू से गोदकर हत्या, सामने आया घटना का दिल दहला देने वाला Video

SIR: वोटर लिस्ट में नाम शामिल नहीं होने के हो सकते हैं गंभीर परिणाम, जानिए और क्या बोला सुप्रीम कोर्ट