A
Hindi News महाराष्ट्र 'मैं मंदिर में माथा झुकाउंगा लेकिन गंगा का पानी नहीं पिऊंगा', राज ठाकरे ने ऐसा क्यों कहा? मराठी मुसलमान पर भी बोले

'मैं मंदिर में माथा झुकाउंगा लेकिन गंगा का पानी नहीं पिऊंगा', राज ठाकरे ने ऐसा क्यों कहा? मराठी मुसलमान पर भी बोले

बीएमसी चुनाव से पहले एक इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कहा है कि मैं मंदिर में माथा झुकाउंगा लेकिन गंगा का पानी नहीं पिऊंगा। ठाकरे ने मराठी मुसलमान के मुद्दे पर भी बयान दिया है।

bmc election 2026 raj thackeray ganga river- India TV Hindi Image Source : PTI गंगा नदी को लेकर राज ठाकरे का बड़ा बयान। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार जारी है। सभी राजनीतिक दल जनता को संबोधित कर रहे हैं, उनसे तरह-तरह से वादे कर रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी कर रहे हैं। इसी क्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे से कई सवाल किए। इस दौरान राज ठाकरे ने कहा है कि वह वह मंदिर में माथा झुकाएंगे लेकिन गंगा का पानी नहीं पिएंगे।

संजय राउत - आप पर हिंदुत्व विरोधी होने की आलोचना हो सकती है?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इंटरव्यू में इस सवाल के जवाब में कहा- "इसका हिंदुत्व से क्या संबंध? मान लीजिए मैं कल मंदिर जाकर माथा टेकता हूं और आप मुझसे कहते हैं कि गंगा का पानी पियो तो में नहीं पिऊंगा। गंगा जहां से निकलती है... शायद वहां का पानी शायद पी लूं।" बता दें कि राज ठाकरे इससे पहले भी गंगा नदी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने गंगा नदी की स्वच्छता और पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह ऐसी नदी में डुबकी नहीं लगाएंगे।

राज ठाकरे ने 'मराठी मुसलमान' का कार्ड भी चला

हिंदू मराठी मेयर के नैरेटिव को राज ठाकरे ने नया मोड़ दे दिया है। राज ठाकरे ने 'मराठी मुसलमान' का कार्ड भी चला है। राज ठाकरे ने कहा- "हर राज्य का हिंदू अलग होता है, क्योंकि हर राज्य का कल्चर अलग होता है। उसी तरह हर राज्य का मुसलमान भी अलग होता है। महाराष्ट्र में पीढ़ियों से, वर्षों से रहने वाला मुसलमान 'मराठी मुसलमान' है, वो मराठी भाषी है।"

राज ठाकरे ने आगे कहा- "इसी मुद्दे पर साल 2009 या 2010 में हज कमेटी के दफ्तर पर आंदोलन हुआ था। तब हज कमेटी पर यूपी-बिहार और वहां के लोगों का वर्चस्व था और महाराष्ट्र के मराठी मुसलमानों को हज पर जाने नहीं दिया जा रहा था। उस समय हमारी पार्टी ने आंदोलन किया था। महाराष्ट्र में असंख्य मुसलमान है.. हमारे सलीम मामा है, वे मराठी मुसलमान है।"

उद्धव ठाकरे ने कहा- "कल मैं अपने एक (मुस्लिम) उम्मीदवार के कार्यालय में गया था।"

राज ठाकरे ने कहा- "किकेटर जहीर खान है वे भी मराठी है, संगमनेर के। जब भी हम आमने-सामने मिलते हैं तो मराठी में ही गप्पे मारते हैं।"

ये भी पढ़ें- BMC Elections: कांग्रेस ने 12 पार्षदों को पार्टी से निकाला, सबने BJP ज्वाइन कर लिया, जानें पूरा मामला

'किसी भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या को मुंबई में नहीं रहने देंगे', भाजपा के मंत्री की खुली धमकी, डेडलाइन भी तय की