A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9489 नए मामले, 153 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9489 नए मामले, 153 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरना वायरस से संक्रमण के 9489 नए मामले सामने आए। वहीं, इस घातक वायरस ने सूबे में 153 लोगों की जान ले ली जबकि 8395 और लोग संक्रमण से उबर गए।

Maharashtra Coronavirus Updates, Maharashtra Coronavirus, Coronavirus Updates- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL महाराष्ट्र में शनिवार को कोरना वायरस से संक्रमण के 9489 नए मामले सामने आए।

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरना वायरस से संक्रमण के 9489 नए मामले सामने आए। वहीं, इस घातक वायरस ने सूबे में 153 लोगों की जान ले ली जबकि 8395 और लोग संक्रमण से उबर गए। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सूबे में कोविड-19 के 8753 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में देखा जाए तो शनिवार को संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हालांकि शुक्रवार को होने वाली मौतों की संख्या 156 थी जो कि शनिवार के मुकाबले ज्यादा थी। वहीं, गुरुवार को राज्य में 9195 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 252 लोगों ने दम तोड़ दिया था।

राज्य में संक्रमण के 9489 नए मामले
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 9489 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,88,841 हो गई। वहीं, 153 नई मौतों के साथ मृतक संख्या 1,22,724 हो गई है। महाराष्ट्र में 58,45,315 लोग वायरस के संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं और 1,17,575 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण के मामलों में ठीक होने की दर 96 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,24,374 सैंपल्स की जांच की गई। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सूबे में अब तक कुल 4,23,20,880 नमूनों की जांच हो चुकी है।

पुणे शहर में सामने आए 779 मामले
मुंबई संभाग में 1822 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 65 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे संक्रमितों की संख्या 16,01,128 और मृतक संख्या 32,250 हो गई है। अहमदनगर के 379 मामले समेत नासिक संभाग से 617 मामले आए। सतारा जिले से 919 और पुणे शहर में 779 मामले आए। राज्य के कोल्हापुर संभाग से 3423 और औरंगाबाद संभाग से 145 मामले आए। वहीं, लातूर संभाग में 210, अकोला संभाग में 92 और नागपुर संभाग में 88 नए मरीज मिले।