महाराष्ट्र निकाय चुनाव Live: सपा की सूची में 17 मुस्लिम उम्मीदवार, BJP-शिवसेना के बीच बढ़ा टकराव
महाराष्ट्र निकाय चुनाव को सभी पार्टियां गंभीरता से ले रही हैं। हालांकि, सत्ताधारी महायुती गठबंधन की रणनीति गठबंधन में चुनाव लड़ने की है। वहीं, विपक्ष के दल अकेले ही अपना दम दिखाने की कोशिश में लगे हैं।

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए तत्पर हैं। वहीं, अजित पवार की एनसीपी कुछ ही सीटों पर गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी गठबंधन में सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। उद्धव ठाकरे ने इसके लिए राज ठाकर के साथ हाथ मिला लिया है। वहीं, कांग्रेस और एनसीपी अकेले ही चुनाव में उतर रहे हैं।
Live updates : Maharashtra municipal corporation elections Live Updates
- December 27, 2025 2:59 PM (IST) Posted by Shakti Singh
मुंबई में 60 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतार सकते हैं अजित पवार
अजित पवार की एनसीपी को महायुति में जगह मिलने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। एनसीपी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई में 60 से ज्यादा सीटों पर एनसीपी उम्मीदवार उतार सकती है। इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जा रहें हैं और संभावित उम्मीदवारों की स्क्रूटीनी की जा रही है।
- December 27, 2025 2:35 PM (IST) Posted by Shakti Singh
सीट बंटवारे पर शरद-अजित गुट में अनबन
अजित पवार और शरद पवार की एनसीपी के बीच मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई। शुक्रवार दोपहर शरद पवार की एनसीपी और अजित पवार के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग में अजित पवार की एनसीपी ने शरद पवार की पार्टी को सिर्फ 35 सीटें देने का प्रस्ताव रखा। अजित पवार की पार्टी ने उन 35 सीटों पर "घड़ी" के निशान पर चुनाव लड़ने की शर्त भी रखी थी। ये दोनों प्रस्ताव शरद पवार की एनसीपी को मंजूर नही थे। इसलिए उन्होंने तुरंत उस मीटिंग से वॉकआउट कर दिया और महाविकास अघाड़ी के साथ मीटिंग की।
- December 27, 2025 2:33 PM (IST) Posted by Shakti Singh
अजित पवार के साथ नहीं बनी शरद पवार गुट की बात
अजीत पवार के साथ मीटिंग में शरद पवार की NCP की बात नहीं बनी। इसके बाद पार्टी वापस महा विकास अघाड़ी में लौट चुकी है। मीटिंग में सीट बंटवारे और सिंबल को लेकर अजित पवार के साथ विवाद के बाद शरद पवार की NCP ने महाविकास अघाड़ी के साथ दोबारा मीटिंग की। पुणे के शांताई होटल में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे, शिवसेना और शरद पवार की NCP की जॉइंट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में विशाल तांबे, अंकुश काकड़े, मनाली भिलारे, अश्विनी कदम और बापूसाहेब पठारे मौजूद रहे। कांग्रेस से अरविंद शिंदे, अभय छाजेड, रमेश बागवे मौजूद रहे। ठाकरे की शिवसेना से वसंत मोरे, गजानन थरकुडे, संजय मोरे मौजूद थे।
- December 27, 2025 12:11 PM (IST) Posted by Shakti Singh
सपा-रांकपा गठबंधन पर बोले बालासाहेब थोरात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जल्द ही गठबंधन की संभावना की खबरों पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा, "शरद पवार एक महान नेता हैं। वह जो भी फैसला लेंगे, वह अच्छा होगा।"
- December 27, 2025 11:40 AM (IST) Posted by Shakti Singh
45 सीटों पर मुस्लिम मतदाता अहम
बीएमसी की 227 सीटों में से करीब 45 सीटों पर मुस्लिम मतदाता उम्मीदवारों की जीत–हार तय करते हैं। इनमें से 30 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं।
मुंबई में मुस्लिम आबादी
- मानखुर्द–शिवाजी नगर: 53%
- मुंबा देवी: 50.9%
- भायखला : 41.5%
- वर्सोवा: 33.5%
- धारावी: 33.4%
- वांद्रे ईस्ट: 33.1%
- कुर्ला (SC): 30.7%
- अनुशक्ति नगर: 28.8%
- मालाड वेस्ट: 27.7%
- चांदिवली: 27.6%
- अंधेरी वेस्ट: 27.1%
- वांद्रे वेस्ट: 25.3%
यदि पिछली आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 की बीएमसी चुनाव में 31 मुस्लिम पार्षद विभिन्न पार्टियों से चुने गए थे। इनमें से कांग्रेस 11, समाजवादी पार्टी 6, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 4, एमआईएम 3, शिवसेना 2 और 5 उम्मीदवार निर्दलीय चुने गए थे।
- December 27, 2025 10:31 AM (IST) Posted by Shakti Singh
बीजेपी-शिवसेना में टकराव बढ़ा
सीटों के बंटवारे को लेकर ठाणे महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी और शिंदे सेना में टकराव बढ़ता जा रहा है। कई दौर की बातचीत के बावजूद भी गठबंधन के मुद्दे पर दोनों दलों में सहमति नहीं बन पा रही है। ठाणे शहर एकनाथ शिंदे का गढ़ है, यहां कुल 131 सीटें हैं। बीजेपी ठाणे शहर में 40-45 सीटों पर लड़ना चाहती है, लेकिन शिंदे सेना इतनी सीटें बीजेपी को देने को तैयार नहीं है। शिंदे सेना सिर्फ 25-30 सीटें ही बीजेपी को देने के लिए राजी है। बीजेपी की दलील है कि, ठाणे शहर में उनकी ताकत बढ़ी है ऐसे में वो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहतें है। सीट बंटवारे का मसला हल नहीं होने की वजह से चुनाव प्रचार में देरी हो रही है। इसी देरी से चिंतीत दोनो दलों ने अब स्वतंत्र प्रचार शुरू कर दिया है। ठाणे में आज एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे की नुक्कड़ सभा होने वाली है तो वहीं बीजेपी ने पूरे शहर में 'नमो भारत नमो ठाणे' के पोस्टर्स लगाए हैं।
- December 27, 2025 10:24 AM (IST) Posted by Shakti Singh
सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट
मुंबई-मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा 171
1. वार्ड नंबर 134-महजबीन अतीक अहमद खान (लेडीज़).
2. वार्ड नंबर 135- खान इरशाद असलम अली (OBC).
3. वार्ड नंबर 136-मोहम्मद ज़मीर मोहम्मद मुर्तुज़ा कुरैशी (OBC).
4. वार्ड नंबर 137-शमीर रमजान पटेल (OBC).
5. वार्ड नंबर 138-रोशन इरफ़ान शेख (OBC).
6. वार्ड नंबर 139-शबाना मोहम्मद आतिफ़ शेख (लेडीज़).
7. वार्ड नंबर 140-विजय ततोबा उबाले (SC)अहमदनगर
1. शहनाज़ खालिद शेख - प्रभाग 4
2. सलमा जाबिर शेख - प्रभाग 4
3. शहबाज़ अहमद सैयद - प्रभाग 4
4. समद वहाब खान - प्रभाग 4लातूर
1. सुमैया मुहम्मद अली शेख - वार्ड 4
परभणी
1. आलिया अंजुम मोहम्मद गौस ज़ैन
- December 27, 2025 10:18 AM (IST) Posted by Shakti Singh
सपा की लिस्ट में 17 मुस्लिम उम्मीदवार
बीएमसी चुनाव में समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम मुस्लिम उम्मीदवारों को प्राथमिकता के साथ टिकट दे रहे हैं। सपा की तरफ से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में 17 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। वहीं, एआईएमआईएम ने पहली लिस्ट में 6 मुस्लिम उम्मीदवीरों को मैदान में उतारा है। रोचक बात ये है कि एआईएमआईएम अपने 4 उम्मीदवारों को मुस्लिम के बजाय ओबीसी के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है।
- December 27, 2025 10:15 AM (IST) Posted by Shakti Singh
अरुण गवली की दो बेटियों ने पर्चा दाखिल किया
गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की दो बेटियों ने 15 जनवरी को होने वाले बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गीता गवली ने बायकुला के वार्ड नंबर 212 से पर्चा दाखिल किया, जहां से वह 2017 में पार्षद चुनी गई थीं। वहीं, उनकी बहन योगिता गवली-वाघमारे ने अपने पहले चुनावी मुकाबले के लिए वार्ड नंबर 207 से नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों अपने पिता की पार्टी अखिल भारतीय सेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।