A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई में नशे में धुत ऑटो ड्राइवर की करतूत, पहले किराया ज्यादा मांगा, फिर यात्री को कुचलने की कोशिश की, देखें CCTV

मुंबई में नशे में धुत ऑटो ड्राइवर की करतूत, पहले किराया ज्यादा मांगा, फिर यात्री को कुचलने की कोशिश की, देखें CCTV

मुंबई से सटे मीरा रोड के पास नशे में धुत ऑटो ड्राइवर ने यात्री को कुचलने की कोशिश की और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

auto driver tried to run over passenger- India TV Hindi Image Source : DRUNK AUTO DRIVER ऑटो ड्राइवर ने यात्री को कुचलने की कोशिश की

मुंबई:  मुंबई से सटे मीरा रोड के पास नशे में धुत ऑटो ड्राइवर की करतूत सामने आई है। ऑटो ड्राइवर ने न केवल मीटर से ज्यादा पैसे मांगे बल्कि मना करने पर यात्री को रौंदने की कोशिश भी की।

क्या है पूरा मामला?

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके की है। यहां एक यात्री को ऑटो रिक्शा ड्राइवर द्वारा उसे कुचलना की कोशिश की गई क्योंकि उसने मीटर से ज्यादा पैसे देने से मना कर दिया। पीड़ित जितेंद्र के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर नशे की हालत में था और वह 17 फरवरी को दिल्ली से मुंबई आए थे, यहां लगभग 11 बजे रात को जितेंद्र ने मुंबई की फ्लाइट पकड़ी और 18 फरवरी की देर रात लगभग 1:30 बजे के आसपास मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे।

जितेंद्र को मीरा रोड जाना था इसलिए उन्होंने एक ऑटो रिक्शा लिया और अपने दोस्त आशीष के साथ बैठ गए। आशीष गोरेगांव इलाके में रहता है इसलिए वह रास्ते में उतर गया और लगभग 3 बजे के आसपास जितेंद्र ऑटो से मीरा रोड अपने घर पहुंचे।

पीड़ित जितेंद्र के मुताबिक, ऑटो रिक्शा का भाड़ा 500 रुपए हुआ था लेकिन ड्राइवर उनसे 800 मांगने लगा और यही कारण है कि बहस होने लगी। आखिर में उन्होंने ऑटो ड्राइवर को 500 रुपए का नोट दिया लेकिन उसने दावा किया कि जितेंद्र ने उसे केवल 100 रुपए दिए।

आखिर में बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी ऑटो चालक ने गुस्से में आकर जितेंद्र के ऊपर तेज रफ्तार से ऑटो चढ़ाने की कोशिश की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में साफ तौर पर जितेंद्र तेज रफ्तार से दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद जितेंद्र ने मीरा रोड पुलिस स्टेशन जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। अगले कुछ दिनों तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की लेकिन 21 फरवरी को पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए FIR रजिस्टर करते हुए आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।