A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर अभी कोई निर्णय नहीं

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर अभी कोई निर्णय नहीं

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले सप्ताह लॉकडाउन को 30 जून तक विस्तारित करते हुए धार्मिक स्थलों को कुछ समय के लिए और बंद रखने का फैसला किया था तथा इस बारे में कोई नया निर्णय अभी नहीं हुआ है। 

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर अभी कोई निर्णय नहीं- India TV Hindi Image Source : FILE महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर अभी कोई निर्णय नहीं

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि 25 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन में ढील देने के लिए ‘अनलॉक-1’ के तहत आठ जून से धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल और रेस्तराओं को खोलने की अनुमति होगी, लेकिन साथ ही देशभर में 30 जून तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले सप्ताह लॉकडाउन को 30 जून तक विस्तारित करते हुए धार्मिक स्थलों को कुछ समय के लिए और बंद रखने का फैसला किया था तथा इस बारे में कोई नया निर्णय अभी नहीं हुआ है। राज्य के कानून एवं न्याय विभाग के सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा, ‘‘लोगों के लिए मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और अन्य धार्मिक स्थल खोलने पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है। इस तरह के स्थलों पर लोगों को एकत्र होने की अनुमति देने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।’’

महाराष्ट्र में कई बड़े मंदिरों के प्रबंधन अधिकारियों ने भी कहा कि उन्हें धार्मिक स्थलों को खोलने के बारे में कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है। मुंबई में श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें मंदिर खोलने के बारे में राज्य सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है। फिलहाल हम भौतिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सुविधाएं कर रहे हैं।’’