A
Hindi News महाराष्ट्र 'पर्स में लिपस्टिक ही नहीं, ये खास चीज भी जरूर रखें', महाराष्ट्र के मंत्री का अजब-गजब बयान

'पर्स में लिपस्टिक ही नहीं, ये खास चीज भी जरूर रखें', महाराष्ट्र के मंत्री का अजब-गजब बयान

महिला दिवस के मौके पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा है कि अपने पर्स में सिर्फ पाउडर लिपस्टिक ही नहीं, ये खास चीज जरूर रखें। जानिए क्या?

गुलाबराव पाटिल का अजब गजब बयान- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO गुलाबराव पाटिल का अजब गजब बयान

महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने शनिवार को महिलाओं को अजब गजब सलाह दे दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने पर्स में पावडर लिपस्टिक के साथ चाकू और मिर्च पाउडर रखना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिवसेना नेता ने महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें एमएसआरटीसी बस किराये में 50 फीसदी कटौती, लाडकी बहिन योजना और लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भले ही हम महिला सशक्तीकरण की बात करें, लेकिन आज बुरी घटनाएं हो रही हैं। 

बाल ठाकरे भी यही कहते थे

जब हम शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) के विचारों से प्रेरित थे, तो पत्रकारों ने उनकी (बाल ठाकरे) इस बात के लिए कड़ी आलोचना की थी कि उन्होंने कहा था कि महिलाओं को (पर्स में) लिपस्टिक के साथ मिर्च पाउडर और रामपुरी चाकू भी रखना चाहिए।’’

पाटिल ने कहा, कुछ बदला नहीं है आज भी यही स्थिति है। मैं आज की महिलाओं से आत्मरक्षा के लिए ऐसी वस्तुएं साथ रखने का अनुरोध करता हूं। वह महिलाओं के खिलाफ अपराध के हालिया मामलों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें 25 फरवरी को पुणे में एमएसआरटीसी डिपो में 26 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार की घटना भी शामिल है।

(इनपुट-पीटीआई)